Thursday, December 25, 2014

दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड में 189 वैकेंसी

Filled under:

दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड में 189 वैकेंसी

दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड में 189 वैकेंसी

दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड में कई पदों के लिए 189 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.पदों की संख्या: 189
पदों के नाम:

  • असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)
  • असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी
  • असिस्टेंट मैनेजर/कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन
  • असिस्टेंट मैनेजर/फायर
  • असिस्टेंट मैनेजर/ ऑपरेशंस
  • असिस्टेंट मैनेजर/एचआर
  • असिस्टेंट मैनेजर/एस एण्ड टी
  • असिस्टेंट मैनेजर/इलेक्ट्रिकल
  • स्टेनोग्राफर
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  • जूनियर इंजीनियर (सिग्नल एंड टेलिकॉम)
  • लीगल असिस्टेंट

उम्र सीमा: 18-28 साल
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए लॉग इन करें… www.delhimetrorail.com

Posted By ResultsHub7:18 AM

यूपी सरकार 6 सप्ताह में पूरी करे 72825 शिक्षकों की भर्ती: सुप्रीम कोर्ट

यूपी सरकार 6 सप्ताह में पूरी करे 72825 शिक्षकों की भर्ती: सुप्रीम कोर्ट


उत्तर प्रदेश में 2011 से अटकी 72825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ये भर्ती टीईटी परीक्षा के आधार पर होंगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि यूपी सरकार 6 हफ्ते में इन प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करें.

कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसद या उससे अधिक और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 72825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का मामला 2011 से लटका हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने 25 मार्च के पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए यह अंतरिम आदेश जारी किया है. यह अंतरिम आदेश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य पक्षकारों की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जारी किया.

Posted By ResultsHub7:16 AM

Wednesday, December 24, 2014

तमिलनाडु फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में 181 वैकेंसी

Filled under:

तमिलनाडु फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में 181 वैकेंसी

तमिलनाडु फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में 181 वैकेंसी

तमिलनाडु फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में 181 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:

  • फॉरेस्टर(TNFD)
  • फॉरेस्टर (TAFCORN)
  • फील्ड असिस्टेंट


उम्र सीमा: 21-30 साल

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/फीजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Posted By ResultsHub8:36 AM

Tuesday, December 23, 2014

Quikr में कई पदों के लिए वैकेंसी

Filled under:

Quikr में कई पदों के लिए वैकेंसी


ऑनलाइन मोबाइल और अलग-अलग तरह की सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी Quikr में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम:

  • कम्यूनिटी स्पेशलिस्ट
  • सीनियर टेक्निकल आर्किटेक्ट


योग्यता: संबंधित विषयों की डिग्री होनी चाहिए. 

Posted By ResultsHub8:22 AM

राजकोट म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में 38 वैकेंसी

Filled under:

राजकोट म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में 38 वैकेंसी


राजकोट म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 6 जनवरी 2015 तक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

पद का नाम:

  • मेडिकल ऑफिसर
  • जूनियर फार्मासिस्ट
  • सुपरवाइजर
  • नर्स
  • वार्ड ऑफिसर
  • वेक्सिनेटर


कुल पदों की संख्या: 38

Posted By ResultsHub7:31 AM

Sunday, December 21, 2014

हैवी वॉटर बोर्ड में कई पदों के लिए 167 नौकरियां

Filled under:

हैवी वॉटर बोर्ड में कई पदों के लिए 167 नौकरियां


हैवी वॉटर बोर्ड में कई पदों के लिए 167 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम:
  • केमिकल ट्रेनी
  • मैकेनिकल ट्रेनी
  • इलेक्ट्रिकल ट्रेनी
  • इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेनी
  • मैकेनिकल फीटर
  • स्टेशन ऑफिसर
  • क्रेन ऑपरेटर
  • मैकेनिक कम डॉजर ऑपरेटर

Posted By Vaishali8:08 AM

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में 105 वैकेंसी

Filled under:

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में 105 वैकेंसी


आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में 105 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • पोस्टमैन
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
उम्र सीमा: 18-27 साल
 
 
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल के आधार पर किया जाएगा.

Posted By Vaishali8:04 AM

Tuesday, December 16, 2014

UPSC में साइंटिफिक ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III के लिए भर्तियां

Filled under:

UPSC में साइंटिफिक ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III के लिए भर्तियां


UPSC में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III के लिए भर्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
  • सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-II
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-III
  • असिस्टेंट डॉयरेक्टर ग्रेड-II
  • सीनियर लेक्चरर ग्रेड

उम्र सीमा: 40 साल

चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए देखें http://upsconline.nic.in/ora/oraauth/candidate/download_ad.php?id=75

Posted By ResultsHub3:10 AM

Monday, December 15, 2014

TCS 55,000 युवाओं को देगी रोजगार 2015 | TCS Recruitment 2015

TCS 55,000 युवाओं को देगी रोजगार 2015 | TCS Recruitment 2015


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) युवाओं को आने वाले समय में 55,000 हजार नौकरियां देने जा रही है. आईटी के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सबसे बड़ा मौका होगा.

ऐसी खबर है कि टीसीएस कंपनी में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कंपनी ने कहा है बदलाव के लिए नए प्रोफेशनलों की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए करीब 55,000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस मे करीब 3 लाख लोग 46 देशों में काम करते हैं. टीसीएस आईटी के क्षेत्र में युवाओं को नौकरी देने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है.

Posted By ResultsHub8:08 AM

TCS 55,000 युवाओं को देगी रोजगार 2015 | TCS Recruitment 2015

TCS 55,000 युवाओं को देगी रोजगार 2015 | TCS Recruitment 2015


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) युवाओं को आने वाले समय में 55,000 हजार नौकरियां देने जा रही है. आईटी के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सबसे बड़ा मौका होगा.

ऐसी खबर है कि टीसीएस कंपनी में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कंपनी ने कहा है बदलाव के लिए नए प्रोफेशनलों की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए करीब 55,000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस मे करीब 3 लाख लोग 46 देशों में काम करते हैं. टीसीएस आईटी के क्षेत्र में युवाओं को नौकरी देने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है.

Posted By ResultsHub7:46 AM

Reliance पॉवरमें कई पदों के लिए वैकेंसी

Reliance पॉवरमें कई पदों के लिए वैकेंसी


Reliance पॉवर में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
फर्स्ट क्लास माइन्स मैनेजर
केमिस्ट
हेड स्टोर्स
एचइएमएम मैंटेनेंस

योग्यता: संबंधित स्ट्रीम की डिग्री होनी चाहिए और साथ में कार्यअनुभव

Posted By ResultsHub12:49 AM

Sunday, December 14, 2014

दिल्ली हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए वैकेंसी

Filled under:

दिल्ली हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए वैकेंसी


दिल्ली हाईकोर्ट में सफाईवाले के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम: सफाईवाला

पदों की संख्या: 11

योग्यता: 8वीं पास

उम्र सीमा: 18-27 साल

ज्यादा जानकारी के लिए www.delhihighcourt.nic.in पर लॉग इन करें. 

Posted By ResultsHub12:44 AM

एमबीए में एडमिशन के लिए ATMA की परीक्षा 14 दिसंबर 2014 को

Filled under:

एमबीए में एडमिशन के लिए ATMA की परीक्षा 14 दिसंबर 2014 को


एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट (ATMA) परीक्षा रविवार यानी 14 दिसंबर 2015 को होने जा रही है. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी.

इस एग्जाम का रिजल्ट 20 दिसंबर को आने की संभावना है. इस परीक्षा के लिए आवेदन 17 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक किया गया था. ATMA के रिजल्ट का स्कोर पूरे भारत में एमबीए के दाखिले के लिए मान्य होगा.

ATMA का पेपर बेस्ड एग्जाम 8 फरवरी 2015 को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा एसोसिएशन ऑफ इंडिया मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) की ओर से आयोजित की जाती है. 

Posted By ResultsHub12:42 AM

Friday, December 12, 2014

केरल पब्लिक सर्विस कमिशन में नौकरी

Filled under:

केरल पब्लिक सर्विस कमिशन में नौकरी

केरल पब्लिक सर्विस कमिशन में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 14 जनवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: असिस्टेंट प्रोफेसर
पदो की संख्या: 14
 
योग्यता: बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की डिग्री
उम्र सीमा: 20-39 साल
चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
More Details : www.keralapsc.gov

Posted By Vaishali7:41 AM

Wednesday, December 10, 2014

राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौकरी

Filled under:

राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौकरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौकरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने आयुर्वेद विभाग के लिए आवेदन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या: 41
पदों के नाम:
  • वनस्पतिशास्त्री
  • केमिस्ट
  • एनालिस्ट
  • जूनियर ग्राउंड वेयर वैज्ञानिक

Posted By Vaishali7:31 AM

NBCC में इंजीनियरों के लिए वैकेंसी

Filled under:

NBCC में इंजीनियरों के लिए वैकेंसी




नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियरों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर
  • जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर



उम्र सीमा: सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 29 साल और जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 25 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Posted By Vaishali7:23 AM

Tuesday, December 9, 2014

कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में क्लर्क के लिए नौकरी

Filled under:

कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में क्लर्क के लिए नौकरी


कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में फील्ड असिस्टेंट और क्लर्क के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा: 27 साल
पदों के नाम:
  • फील्ड असिस्टेंट
  • क्लर्क

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Posted By Vaishali5:05 AM

Monday, December 8, 2014

INTEL में इंर्फोमेशन टेक्निकल मैनेजर के लिए वैकेंसी

INTEL में इंर्फोमेशन टेक्निकल मैनेजर के लिए वैकेंसी

INTEL Jobs 2014 - 2015

INTEL में इंर्फोमेशन टेक्निकल मैनेजर के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.






पद का नाम

  • इंर्फोमेशन टेक्निकल मैनेजर


लोकेशन: बेंगलुरू


योग्यता: कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री

अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म 

Posted By ResultsHub4:46 AM

त्रिपुरा PSC में 91 वैकेंसी

Filled under:

त्रिपुरा PSC में 91 वैकेंसी

Tripura PSC Recruitment Dec 2014 Details

त्रिपुरा PSC में 91 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 8 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

 पद के नाम

  • PRDO कप्यूटर
  • PRDO रूरल डेवल्पमेंट
  • PRDO फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • वैटेनरी ऑफिसर
  • सीनियर रिसर्च ऑफिसर


उम्र सीमा: 40 साल

Posted By ResultsHub4:08 AM

Sunday, December 7, 2014

लघु सिंचाई विभाग, यूपी में 423 वैकेंसी

Filled under:

लघु सिंचाई विभाग, यूपी में 423 वैकेंसी


पद का नाम: सहायक बोरिंग टेक्निशियन
पदों की संख्या: 423
योग्यता: 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा होनी चाहिए.
उम्र सीमा: 18-40 साल
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Recruitment Post Details

  • आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 24-नवंबर-2014
  • बैंक में चालान द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22-दिसंबर-2014
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24-दिसंबर-2014
  • प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होने की तिथि (आगे घोषित की जाएगी)
  • लिखित परीक्षा की तिथि (आगे घोषित की जाएगी)

  • साक्षात्कार की तिथि (आगे घोषित की जाएगी)

  • अधिक जानकारी
  • विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • विज्ञापन शुद्धि-पत्र - दिनांक 29/11/2014 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी सामान्य दिशा निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • फोटो/हस्ताक्षर एवं प्रमाण-पत्र/अभिलेख संलग्न करने हेतु दिशा निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान चालान एवं ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से कर सकते हैं
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर 9.0 या उसके बाद के संस्करण अथवा गूगल क्रोम ब्राउज़र का प्रयोग करें
  • आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें 

  • Posted By ResultsHub4:03 AM

    Friday, December 5, 2014

    कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेट के लिए 1126 वैकेंसी

    कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेट के लिए 1126 वैकेंसी

    कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक 2014

    कर्नाटक ग्रामीण विकास बैंक में ऑफिस असिस्टेट के लिए1126 वैकेंसी निकली हैं. इच्छचुक उम्मीदवार 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.



    पद का नाम
    • ऑफिस स्केल-I, II, II
    • ऑफिस असिस्टेंट
    Important Dates are given below : 


  • Application Begin Date: 05.12.2014


  • Application End Date: 22.12.2014


  • Last Date for Reprint: 06.01.2015
  • Posted By ResultsHub7:14 AM

    HCL में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनी की वैकेंसी

    HCL में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनी की वैकेंसी


    HCL में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनी की वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार को इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

    • पद का नाम: कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनी
    • जॉब लोकेशन: नोएडा
    • योग्यता: बीई/बीटेक
    • अनुभव: 1-3 साल


    Posted By ResultsHub4:26 AM

    Thursday, December 4, 2014

    सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में कई वैकेंसी

    Filled under:

    सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में कई वैकेंसी

    सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
    पदों के नाम:
    • असिस्टेंट रजिस्ट्रार
    • ब्रांच ऑफिसर
    • असिस्टेंट
    • नॉन क्लर्कियल स्टाफ

    अधिक जानकारी 

    Posted By ResultsHub8:56 PM

    CABI में पाएं सीनियर वेब डेवलपर की नौकरी

    Filled under:

    CABI में पाएं सीनियर वेब डेवलपर की नौकरी

    CABI में सीनियर वेब डेवलपर के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार अपना रेज्यूमे भेज सकते हैं.

    योग्यता: बीई/बीटेक/एमसीए/एमएस/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए और चार साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.






    • उम्मीदवार अपना रेज्यूमे recruitment@cabi.org पर भेज सकते हैं.
    • ज्यादा जानकारी के लिए http://www.cabi.org/ पर लॉग इन करें. 

    Posted By ResultsHub12:40 AM

    प्रथमा बैंक में 389 वैकेंसी

    प्रथमा बैंक में 389 वैकेंसी


    Prathama Bank Recruitment 2014
    प्रथमा बैंक, मुरादाबाद में कुल 389 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंसबर तक आवेदन कर सकते हैं.










    पद का नाम : 

    • ऑफिस स्केल-III
    • ऑफिस स्केल-II (जनरल बैंकिंग)
    • ऑफिस स्केल-II (आईटी)
    • ऑफिस स्केल-II (लॉ)
    • ऑफिस स्केल-II (सीए)
    • ऑफिस स्केल-I
    • ऑफिस अटेंडेंट


    योग्यता: IBPS Sep/ Oct स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू

    Important Links / Advertisements are given below


    Posted By ResultsHub12:10 AM

    Wednesday, December 3, 2014

    मझगांव डॉक लिमिटेड में मैनेजर की नौकरी 2014 - mazagondock.gov.in

    Filled under:

    मझगांव डॉक लिमिटेड में मैनेजर की नौकरी 2014 - mazagondock.gov.in

    मझगांव डॉक लिमिटेड में मैनेजर की नौकरी 2014
    मझगांव डॉक लिमिटेड में 18 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.







    पदों के नाम:

    • चीफ मैनेजर
    • मैनेजर
    • डिप्टी मैनेजर
    • असिस्टेंट मैनेजर
    • सीनियर इंजीनियर


    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
    अधिक जानकारी    |    एप्लीकेशन करे 

    Posted By ResultsHub6:40 AM

    आयुध निर्माण फैक्टरी, चांदा में वैकेंसी - ofchanda.gov.in

    Filled under:

    आयुध निर्माण फैक्टरी, चांदा में वैकेंसी - ofchanda.gov.in

    Ordnance Factory Chanda Bharti 2014
    आयुध निर्माण फैक्टरी चंदा में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    पदों की संख्या: 47






    पदों के नाम:

    • टीचर
    • सुपरवाइजर
    • स्टोर कीपर
    • लोअर डिविजन क्लर्क
    • टेलिफोन ऑपरेटर
    • कूक
    • फायरमैन
    • दरवान
    • मल्टी टास्किंग स्टाफ


    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

    Posted By ResultsHub5:53 AM

    MKCL में कई पदों के लिए भर्ती २०१४ - www.mkcl.org

    Filled under:

    MKCL में कई पदों के लिए भर्ती २०१४ - www.mkcl.org

    MKCL 2014 Recruitment Details
    महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    पदों के नाम:

    • जनरल मैनेजर
    • असिस्टेंट
    • डिप्टी मैनेजर
    • चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर
    • डिजाइनर
    • नॉलेज कम्यूनिटी फैसिलेटर


    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

    अधिक जानकारी और एप्लीकेशन कैसे करे 

    Posted By ResultsHub5:24 AM

    Tuesday, December 2, 2014

    कर्नाटक हाई कोर्ट में 148 टाइपिस्ट की वैकेंसी

    कर्नाटक हाई कोर्ट में 148 टाइपिस्ट की वैकेंसी


    कर्नाटक हाई कोर्ट में टाइपिस्ट की वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
    पद की संख्या: 148
    पद का नाम:टाइपिस्ट
    योग्यता: ग्रेजुएट, अंग्रेजी व कन्नड़ में सीनियर ग्रेड टाइपिंग टेस्ट पास
    उम्र सीमा : 18-35 साल


    HIGH COURT RECRUITMENT NOTIFICATIONS
    S.No.
    Description
    Notification Date
    1.
    Notification regarding recruitment of 148 post of Typists in the High Court of KarnatakaNotification regarding recruitment of 148 post of Typists in the High Court of Karnataka
    29/11/2014

    Posted By ResultsHub4:51 AM

    पूरबा मेदिनीपुर में 97 वैकेंसी

    Filled under:

    पूरबा मेदिनीपुर में 97 वैकेंसी, Panchayat and Rural Development Online Recruitment 2014 


    पूरबा मेदिनीपुर में 97 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    पदों का विवरण:
    निर्माण सहायक: 7
    सहायक: 53
    एकाउंट्स क्लर्क: 14
    क्लर्क कम टाइपिस्ट: 6
    डेटा एंट्री ऑपरेटर: 4
    समिति एजुकेशन ऑफिसर: 6
    ब्लॉक इंफोर्मेशन ऑफिसर: 7

    Apply Online                                                                                                                                   Employment Notice
    Add Photo & Signature
    Application Reprint
    Date of Commencement of Application : 26/11/2014
    Date of Closure : 17/12/2014 at 5.30 PM
    Last Date for Reprint : 17/12/2014

    Posted By ResultsHub4:25 AM

    Saturday, November 29, 2014

    कर्नाटक पोस्टल सर्किल में वैकेंसी

    Filled under:

    कर्नाटक पोस्टल सर्किल में वैकेंसी

    कर्नाटक पोस्टल सर्किल में वैकेंसी

    कर्नाटक पोस्टल सर्किल में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    पद का नाम:

    Posted By ResultsHub6:04 AM

    Friday, November 28, 2014

    यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमि़टेड 2014 में इंश्योरेंस एडवाइजर की वैकेंसी Recruitment

    Filled under:

    यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमि़टेड में इंश्योरेंस एडवाइजर की वैकेंसी

    यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी

    यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमि़टेड, डिविजनल ऑफिस में इंश्योरेंस एडवाइजर की वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार को इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

    • पद का नाम: इंश्योरेंस एडवाइजर
    • कुल पद: 100
    • योग्यता: 12वीं पास

    अन्य जानकारी   ।  एप्लीकेशन फॉर्म 

    Posted By ResultsHub9:06 AM

    Wednesday, November 26, 2014

    बीएसएनएल में JDO की भर्ती २०१५ - कुल ९६२ जगह

    Filled under:

    बीएसएनएल में JDO की भर्ती २०१५ - कुल ९६२ जगह  | BSNL JDO Recruitment 2015 Apply Online


    भारत संचार निगम लिमिटेड की कनिष्ठ लेखा अधिकारी पोस्ट योग्य उम्मीदवारों में  ऑनलाइन  आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा. कुल ९६२ जगह निकली है. अधिक जानकारी के लिए दी गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े

    Start Date of Online Registration01/12/2014
    End Date of Online Registration 31/12/2014
    Date of Examination 22/02/2015
    Advertisement Click Here
    Online ApplicationApply Online

    Posted By ResultsHub9:07 AM

    Tuesday, November 25, 2014

    इंडियन आर्मी में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स वैकेंसी

    Filled under:

    इंडियन आर्मी में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स वैकेंसी

    इंडियन आर्मी में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स वैकेंसी
    इंडियन आर्मी 121वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसके लिए उसने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


    • एग्जाम का नाम: 121वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स
    • कुल पद: 60
    • पे स्केल: 15,600 से 39,100 रुपये हर माह
    • ग्रेड पे: 5,400 रुपये हर माह

    ज्यादा जानकारी

    Posted By ResultsHub8:52 AM

    Monday, November 24, 2014

    सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में 250 वैकेंसी

    सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में 250 वैकेंसी

    सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में 250 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. अन्य जानकारी और महत्वपूर्ण लिंक्स निचे दि गई है. 
    पदों के नाम:
    • ऑफिस असिस्टेंट
    • ऑफिसर जूनियर मैनेजमेंट

    उम्र सीमा: 18-28 साल
    चयन प्रक्रिया: RRB-CWE-III के स्कोर कार्ड के आधार पर

    ऑफिसियल नोटिफिकेशन   |  ऑनलाइन एप्लीकेशन  |  चालान प्रिंट करे 

    Posted By ResultsHub7:55 AM

    Sunday, November 23, 2014

    ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन में 72 वैकेंसी

    Filled under:

    ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन में 72 वैकेंसी

    OPSC Recruitment 2014
    ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन में 72 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


    • पद का नाम: असिस्टेंट एग्रीकल्चरल ऑफिसर
    • जॉब लोकेशन: गुजरात
    • पे स्केल: 9300-34800 रुपये हर माह
    • ग्रेड पे: 4,600 रुपये हर माह
    • उम्र सीमा:  21 से 32 साल

    Posted By ResultsHub4:42 AM

    Saturday, November 22, 2014

    प्रेसिडियम स्कूल में कई पदों के लिए वैकेंसी नवम्बर 2014

    Filled under:

    प्रेसिडियम स्कूल में कई पदों के लिए वैकेंसी नवम्बर 2014


    प्रेसिडियम स्कूल में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 29 नवंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    पद का नाम:

    • प्रिंसिपल
    • हेड मिस्ट्रेस/एकेडमिक हेड
    • आईसीटी हेड
    • स्पेशल एजुकेटर्स
    • स्कूल काउंसलर
    • स्कूल एड्मिनिस्ट्रेटर
    • स्पोर्ट्स हेड
    • को-कुरिकुलर हेड
    • टीचर


    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू पर आधारित होगा.

    Posted By ResultsHub11:22 PM

    मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना में वैकेंसी

    Filled under:

    मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना में वैकेंसी


    मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय

    मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना में नॉन-टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


    • पदों की संख्या: 40
    • उम्र सीमा: 45 साल 


    Advertisement for the Post of Non-Teaching Posts 2014
    Application Form

    Posted By ResultsHub9:19 AM

    असम फायर सर्विस ऑर्गेनाइजेशन में 175 वैकेंसी

    Filled under:

    असम फायर सर्विस ऑर्गेनाइजेशन में 175 वैकेंसी


    असम फायर सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (ASFSO) ने 175 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    पदों के नाम:

    • सब ऑफिसर
    • फायरमैन
    • इमरजेंसी रेस्क्यूअर
    • ड्राइवर
    • ड्राइवर ऑपेरा-आर


    योग्यता: उम्मीदवारों का 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है. वहीं, ड्राइवर के लिए 8वीं पास होना जरूरी है.

    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन फीजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

    Posted By ResultsHub8:32 AM

    BSNL में जूनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए वैकेंसी

    Filled under:

    BSNL में जूनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए वैकेंसी


    BSNL JE Recruitment 2014
    भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में 962 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    पद का नाम: जूनियर अकाउंट ऑफिसर

    योग्यता: एमकॉम/चाटर्ड अकाउंटेंट/कंपनी सेक्रेटरी

    उम्र सीमा: 20-30 साल

    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
    Online Application & More Details

    Posted By ResultsHub8:09 AM

    Friday, November 21, 2014

    छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में 109 वैकेंसी

    Filled under:

    छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में 109 वैकेंसी

    Chhatisgarh Professional Exam 2014
    छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियर और सब- असिस्टेंट इंजीनियर के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

    पद का नाम:

    • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 16
    • असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 2
    • सब असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पीएच: 6
    • सब असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) : 72
    • सब असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 13


    एग्जाम की तारीख: 21 और 28 दिसंबर 2014

    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और रिटन टेस्ट पर होगा.

    अधिक जानकारी

    Posted By ResultsHub6:23 AM

    मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में 150 वैकेंसी

    Filled under:

    मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में 150 वैकेंसी

    मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में 150 वैकेंसी
    मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में 150 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं. अन्य जानकारी और महत्वपूर्ण लिंक्स निचे दिए है

    • पद का नाम: जूनियर असिस्टेंट
    • कुल पद: 150
    • योग्यता: ग्रेजुएट

    Posted By ResultsHub5:00 AM

    Thursday, November 20, 2014

    एम्स ऋषिकेश में 571 वैकेंसी

    एम्स ऋषिकेश में 571 वैकेंसी

    एम्स ऋषिकेश में 571 वैकेंसी
    एम्स ऋषिकेश में 571 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
    पदों का विवरण:
    सीनियर रेसिडेंट: 297
    पे स्केल: 15600-39100 रुपये हर माह
    ग्रेड पे: 6600 रुपये हर माह
    जूनियर रेसिडेंट: 274
    पे स्केल: 15600-39100 रुपये हर माह
    ग्रेड पे: 5400 रुपये हर माह
    उम्र सीमा: अधिकतम 30 साल

    अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म 

    Posted By ResultsHub8:07 PM

    असम यूनिवर्सिटी में नवम्बर २०१४ में कई पदों की वैकेंसी

    Filled under:

    असम यूनिवर्सिटी में नवम्बर २०१४ में कई पदों की वैकेंसी

    Assam University 2014 Recruitment
    असम यूनिवर्सिटी में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

    यहां हिंदी ट्रांस्लेटर, स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजनल क्लर्क जैसे तमाम पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये जमा करने होंगे जबकि एससी/एसटी के लिए शुल्क माफ है. 

    Posted By ResultsHub5:56 AM

    हीरो मोटोकॉर्प Recruitment 2014

    Filled under:

    हीरो मोटोकॉर्प Recruitment 2014

    हीरो मोटोकॉर्प Recruitment 2014

    हीरो मोटोकॉर्प, गुडगांव में इंजीनियर्स के लिए कई वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    पदों के नाम

    • इंजीनियर
    • इंजिन टेस्टिंग इंजीनियर


    अनुभव: कैंडिडेट्स को कम से कम 3 से 8 साल का अनुभव होना चाहिए.


    Posted By ResultsHub5:44 AM

    एम्स भोपाल में 57 पदों की वैकेंसी

    Filled under:

    एम्स भोपाल में 57 पदों की वैकेंसी

    एम्स भोपाल में 57 पदों की वैकेंसी

    एम्स भोपाल में जूनियर रेजिडेंट पद के लिए ५७ वेकेंसी निकली है. इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरनेकी आखरी तारीख ५ दिसम्बर २०१४ है.

    • पद का नाम: जूनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक)
    • पे स्केल: 15, 600–39,100 रुपये हर माह
    • ग्रेड पे: 5400 रुपये हर माह


    ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन    ।   ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 

    Posted By ResultsHub5:24 AM

    नेट परीक्षा 2014 का एडमिट कार्ड

    नेट परीक्षा 2014 का एडमिट कार्ड 

    नेट परीक्षा 2014 का एडमिट कार्ड
    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 28 दिसंबर को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आयोजित करने वाली है. इस साल यूजीसी के बदले सीबीएसई एग्जाम कंडक्ट कराएगी.

    नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार 25 नवंबर तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है नेट परीक्षा कुल 79 सब्जेक्ट्स में देशभर के 89 सेंटर्स पर कंडक्ट होगी.


    Posted By ResultsHub5:19 AM

    Wednesday, November 19, 2014

    हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में वैकेंसी

    Filled under:

    हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में वैकेंसी


    हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर (सेफ्टी) पद के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
    पदों के नाम
    • डिप्टी मैनेजर (सेफ्टी)

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन

    Posted By ResultsHub4:40 AM

    UPSRTC में कई पदो के लिए वैकेंसी 2014

    Filled under:

    UPSRTC में कई पदो के लिए वैकेंसी 2014

    upsrtc.com Recruitment 2014
    उत्तर प्रदेश स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर 2014 को इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

    पदों के नाम
    • आईटी कोऑडिनेटर
    • मीडिया कंसल्टेंट




    योग्यता
    आईटी कोऑडिनेटर के लिए B.Tech, M.Tec और चार साल का अनुभव
    मीडिया कंसल्टेंट के लिए मास कम्यूनिकेशन में डिग्री और चार साल का अनुभव

    उम्र: 35 साल


    Posted By ResultsHub1:04 AM

    Tuesday, November 18, 2014

    सैनिक स्कूल अम्बिकापुर स्कूल में टीचरों की भर्ती

    सैनिक स्कूल अम्बिकापुर स्कूल में टीचरों की भर्ती


    सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। इन पदों में गणित, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, म्यूजिक, बैंड मास्टर व अन्य पद शामिल हैं।
    इन पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
    इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 400 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से जमा करना होगा। विज्ञापित पदों में गणित, भौतिकी व रसायन विषयों के अध्यापकों के लिए 9300 से 34,800 रुपये व अन्य पदों के लिए 16000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

    पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिए गए पते 'प्रिंसिपल सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, जिला- सरगुजा, छत्तीसगढ़, पिन नंबर 497001' पर भेजें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2014 निर्धारित की गई है। 
    महत्वूर्ण लिंक्स :
    ऑफिशियल नोटिफिकेशन      ।    ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म्स 

    Posted By ResultsHub7:32 PM

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क वेकेंसी २०१४ - २०१५ Clerical Cadre SBI 2014

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क वेकेंसी २०१४ - २०१५ Clerical Cadre SBI 2014


    Clerical Cadre SBI 2014 Recruitment
    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क की वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस के तहत कुल ६४२५ जगह के लिए भर्ती प्रक्रिया होने वाली है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म्स २० नवंबर २०१४ से जारी किए जाएंगे और अंतिम तारीख 9 दिसंबर 2014 है.

    महत्वूर्ण लिंक्स :

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन  । ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म्स 

    Posted By ResultsHub8:42 AM

    UPDGME - उत्तर प्रदेश डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन में शिक्षकों के लिए वैकेंसी

    Filled under:

    UPDGME - उत्तर प्रदेश डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन में शिक्षकों के लिए वैकेंसी

    UPDGME Recruitment 2014

    उत्तर प्रदेश डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन (UPDGME) में 188 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर 2014 को इंटरव्यू दे सकते हैं.

    पद का नाम: शिक्षक / Teacher

    वेन्यू: Directorate of Medical Education and Training, 6th-Floor, Jawahar Bhawan, Ashok Marg, Lucknow (U.P)

    उम्र सीमा: 45 साल

    योग्यता: संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

    Posted By ResultsHub8:28 AM

    एयर इंडिया में केबिन क्रू के लिए 238 वैकेंसी

    Filled under:

    एयर इंडिया में केबिन क्रू के लिए 238 वैकेंसी


    AIR INDIA Bharti 2014
    एयर इंडिया में केबिन क्रू (मेल और फीमेल) के लिए 238 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.


    पदों के नाम
    • नॉर्थ केबिन क्रू (मेल): 40
    • नॉर्थ केबिन क्रू (फीमेल): 158
    • सदर्न केबिन क्रू (मेल): 10
    • सदर्न केबिन क्रू (फीमेल): 30

    उम्र: 18-25 साल
    योग्यता: 12वीं पास

    ऑनलाइन एप्लीकेशनविज्ञापन 

    Posted By ResultsHub12:11 AM

    Saturday, November 15, 2014

    Rail TEL में स्टेनोग्राफर के लिए 8 वैकेंसी

    Filled under:

    Rail TEL में स्टेनोग्राफर के लिए 8 वैकेंसी

    रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में स्टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.


    • पदों की संख्या: 08



    • योग्यता: किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. हिन्दी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफी आनी चाहिए.





    • उम्र सीमा: 21-28 साल



    • चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. 


    अन्य जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म  यहाँ से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करे 

    Posted By ResultsHub4:08 AM
    अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Latest Hot Updates of Week