नई भर्ती

Sunday, November 9, 2014

CDS में 464 पदों पर भर्ती

CDS में 464 पदों पर भर्ती  | CDS 2014 Recruitment

CDS 2014 Recruitment
सीडीएस - Combined Defence Services Examination (I)  में ८ नवम्बर २०१४ से ४६४ पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है जिसकी लिंक निचे दी गई है.online एप्लीकेशन फॉर्म भरनेकी अंतिम तिथि ५ दिसंबर २०१४ है. इसकी लिखित परीक्षा १५ फरवरी २०१५ को होगी। 



आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को बारहवीं कक्षा भौतिक विज्ञान और गणित विषयों के साथ पास होना आवश्यक है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क २०० रुपये है.

अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म 

No comments:

Post a Comment