नई भर्ती

Tuesday, March 31, 2015

Ministry of Environment and Forests Recruitment 2015 पर्यावरण व वन मंत्रालय में नौकरी

पर्यावरण व वन मंत्रालय में नौकरी 

Ministry of Environment and Forests Recruitment 2015

पर्यावरण व वन मंत्रालय ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम और आवेदन की आखिरी तारीख:
  • चेयरमैन (30 अप्रैल)
  • टेक्निकल ऑफिसर (12 मई)
  • साइंटिस्ट (7 मई)
  • रिसर्च ऑफिसर (12 मई)

 
 
पदों की संख्या: 58
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. ...

Monday, March 30, 2015

Punjab, Haryana Highciurt Bharti 2015 - हाई कोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए क्लर्क की 408 नौकरी

हाई कोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए क्लर्क की 408 नौकरी


पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए 424 पदों पर क्लर्क के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
  • क्लर्क

पदों की संख्या
  • 424

योग्यता: उम्मीदवार का किसी बी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए या बीएससी पास होना जरूरी है. इसके अलावा दसवीं में उसके पास हिंदी विषय होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.

उम्र सीमा: जनरल : 18-42
चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: मेल-500 रुपये. फीमेल-250 रुपये.
आवेदन करने संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Sunday, March 29, 2015

DERC में स्‍टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी

DERC में स्‍टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी


दिल्‍ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) में स्‍टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं

पद का नाम: स्‍टेनोग्राफर
पदों की संख्या: 3
योग्यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट
पे स्‍केल: 4200
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Saturday, March 28, 2015

Karnataka Health Department 10th Pass Recruitment

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1582 नौकरियां in Karnataka

Karnataka Health Department 10th Pass Recruitment for 10th passed candidates under this recruitment there are 1582 vacancy. Last date to apply is 30 April 2015. More Details & important Links are given below.

कर्नाटक स्टेट हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर डिपार्टमेंट में 1582 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पदों की संख्या: 1582
  • योग्यता: 10वीं पास
  • उम्र सीमा: 18-35 साल 


12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1877 वैकेंसी

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1877 वैकेंसी | MPPEB 12 Passed Job Bharti 2015

MPPEB - Madhya Pradesh Professional Examination Board 2015 invites an application From 12th passed candidates. Last date to apply is 26 April 2015. All details are given below in Hindi : 



मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने कई पदों के लिए 1877 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • लैब टेक्निशियन
  • रेडियोग्राफर
  • लैब असिस्टेंट 
  • हेल्थ विजिटर
  • डेन्टल मेकेनिक
  • लाइब्रेरी अटेंडेंट
  • टेक्निशियन अल्ट्रासाउंड
  • और कई अन्य पद 

योग्यता: 12वीं पास
उम्र सीमा: 18-40 साल
पे स्केल: 16,560 रुपये
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Thursday, March 26, 2015

BVFCL में नौकरी पाने का मौका

BVFCL में नौकरी पाने का मौका

ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. उम्‍मीदवार 17 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: (मैनेजमेंट ट्रेन)
कैमिकल: 15
मैकेनिकल: 5
इलेक्ट्रिकल: 5
इंस्‍ट्रूमेंटेशन: 5
सिविल: 2
मैटेरियल मैनेजमेंट: 4
अकाउंट: 7
लीगल: 1

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से BE/ B.Tech / PG degree / PGDM / MBA
पे स्केल: 8600-14600/
उम्र सीमा: 30 वर्ष
उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Vodafone में नौकरी पाने का मौका

Vodafone में नौकरी पाने का मौका

Vodafone में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता:
  • बीई/बीटेक

पद का नाम:
  • ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी
  • जॉब लोकेशन: पुणे, बेंगलुरू
  • इंडस्ट्री: IT jobs

पता: Vodafone Shared Services India Grd to 4th Floor, Cluster D Wing – 3, EON Free Zone, Kharadi Pune 411014

टाटा मेमोरियल सेंटर में वॉक इन इंटरव्यू

टाटा मेमोरियल सेंटर में वॉक इन इंटरव्यू | Tata Memorial Recruitment 2015

टाटा मेमोरियल सेंटर, ACTREC में जूनियर रिसर्च फेलो के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
  • जूनियर रिसर्च फेलो

इंटरव्यू की तारीख: 8 अप्रैल 2015

Wednesday, March 25, 2015

Air India में 12वीं पास के लिए 428 वैकेंसी

Air India में 12वीं पास के लिए 428 वैकेंसी

एयर इंडिया में 12वीं पास मेल और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए केबिन क्रू के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
  • ट्रेनी केबिन क्रू

IAF में10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी
पदों की संख्या
  • नॉर्दर्न रीजन: 206
  • इस्टर्न रीजन: 173
  • सदर्न रीजन: 11
  • वेस्टर्न रीजन: 39

कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क: 600 रुपये
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 20-30 साल के बीच होनी चाहिए.
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास, उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश भाषा का भी ज्ञान होना बेहद जरूरी है.
मेल और फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट

  • मेल: 172 cms 
  • फीमेल: 60 cms

चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन ग्रुप डायनमिक और पर्सनेल्टी एसेस्मेंट टेस्ट के जरिए किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ..

Tuesday, March 24, 2015

मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में 191 नौकरियां

मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में 191 नौकरियां

मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या: 191
पद का नाम:
  • मोटर मैकेनिक
  • वेल्डर
  • टर्बाइन ऑपरेटर
  • ड्राफ्ट्समैन
  • डीजल मैकेनिक
  • टर्नर
  • मैकेनिस्ट
  • वायरमैन
  • टूल्स मैकेनिक

योग्यता: उम्मीदवारों के पास ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. ...

Thursday, March 19, 2015

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी के लिए वैकेंसी

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी के लिए वैकेंसी


केंद्रीय विद्यालय, जूनागढ़ में टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों समेत कई पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च को इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

इंटरव्यू का दिन: 20 मार्च 2015

पदों के नाम
  • टीजीटी
  • पीजीटी
  • पीआरटी
  • योगा टीचर
  • स्पोर्टस कोच
  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
  • नर्स
  • काउंसलर

चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
 
 

10 करोड़ नौकरियां

इंटरव्यू का वेन्यू: Kendriya Vidyalaya, Junagadh.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

Tuesday, March 17, 2015

RNTCP में कई पदों के लिए 110 वैकेंसी

RNTCP में कई पदों के लिए 110 वैकेंसी


रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम (RNTCP), असम में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या: 110
पद का नाम:
  • सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर 
  • हेल्थ विजिटर
  • लेब टेक्निशियन
  • कॉर्डिनेटर
  • काउंसलर 
  • टेक्निकल ऑफिसर

उम्र सीमा: 38 साल
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Monday, March 16, 2015

CBI में इंस्पेक्टर पद पर भर्तियां

CBI में इंस्पेक्टर पद पर भर्तियां 2015

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन में इंस्पेक्टर के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए नौकरियां

  • पद का नाम: इंस्पेक्टर


  • पदों की संख्या: 80


  • पे स्केल: 40 हजार प्रतिमाह

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Saturday, March 14, 2015

तेलंगाना ग्रामीण्‍ा बैंक में 324 पदों पर वैकेंसी

तेलंगाना ग्रामीण्‍ा बैंक में 324 पदों पर वैकेंसी


तेलंगाना ग्रामीण्‍ा बैंक में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2015 है.

पदों का वि‍वरण:

  • ऑफिसर स्‍केल- 3 : 4 पद

  • ऑफिसर स्‍केल- 2: 18 पद

  • ऑफिसर स्‍केल- 2 (आईटी) : 3 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-2 (सीए) : 1पद

  • ऑफिसर स्‍केल- (लॉ) : 1 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-2(ट्रेजरी मैनेजर) : 1 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-2 (एग्रीकल्‍चर मैनेजर) : 5 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-1 : 155

  • ऑफिसर असिस्‍टेंट: 136

IBPS सितंबर/अक्‍टूबर 2014 के अंकों और इंटरव्यू के आधार पर उम्‍मीवरों का चयन किया जाएगा.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

BFUHS में 84 पदों पर वैकेंसी

BFUHS में 84 पदों पर वैकेंसी


बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्‍थ साइंस (BFUHS) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

  • प्रोफेसर: 13
  • असिस्‍टेंट प्रोफेसर: 12
  • असिस्‍टेंट प्रोफेसर: 9
  • सीनियर रेजीडेंट: 27
  • जूनियर रेजीडेंट: 10
  • टयूटर: 9
  • लेडी मेडिकल ऑफिसर: 1
  • डाइलेसिस टे‍क्‍नीशियन: 1
  • रिसर्च साइंटिस्‍ट: 2


उम्र सीमा: 40
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

कोलकाता नगर निगम में कई पदों पर वैकेंसी

कोलकाता नगर निगम में कई पदों पर वैकेंसी

कोलकाता नगर निगम में 78 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इच्‍छु‍क उम्‍मीदवार 17 मार्च 2015 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्‍सा ले सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • मेडिकल ऑफिसर (जनरल): 30
  • मेडिकल ऑफिसर (स्‍पेशलिस्‍ट): 8
  • मेडिकल ऑफिसर (स्‍पेशलिस्‍ट रेडियोलॉजिस्‍ट): 4
  • मेडिकल ऑफिसर (स्‍पेशलिस्‍ट): 8
  • ओटी नर्स: 6
  • एक्‍स-रे मैन: 2
  • यूएसजी टेक्‍नीशियन: 2
  • ईसीजी टेक्‍नीशियन: 2
  • ओटी असिस्‍टेंट: 4
  • वॉर्ड बॉय: 12


पदों की संख्‍या: 78

उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

इंटरव्यू वेन्‍यू: INSTITUTE OF URBAN MANAGEMENT, 36C, BALLYGUNGE CIRCULAR ROAD, KOLKATA -700019.

Wednesday, March 11, 2015

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details | भारत में एपल की 'स्मार्टवॉच' अभी नहीं

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details

एपल ने मंगलवार को अपनी पहली स्मार्टवॉच से पर्दा उठा दिया, लेकिन भारत में अभी इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

10 अप्रैल को इसे अमरीका सहित चीन, जापान, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में प्रदर्शित किया जाएगा.

इन देशों में इसकी बिक्री 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगाी.

हालांकि कंपनी ने स्मार्टवॉच का प्रीव्यू फिलहाल भारत में नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में यह वॉच जून तक आ सकती है.

एपल ने स्मार्टवॉच के अलावा अपनी मैक बुक रेंज का नया वेरिएंट और स्वास्थ्य से जुड़ा ''सिसर्च किट'' भी लॉन्च किया है.


कंपनी ने इसे 'एपल वॉच स्पोर्ट', 'एपल वॉच' और 'एपल वॉच एडिशन' नाम से तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है.

इसकी शुरुआती कीमत 349 डॉलर (21,800 रुपए) और 17 हज़ार डॉलर (10.66 लाख रुपए) है.

एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि यह स्मार्टवॉच तकनीक के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करेगी.

कुक ने कहा, ''हमारे ग्राहक इसे ज़रूर पसंद करेंगे. यह एक नई शुरुआत है. हम चाहते हैं कि इसे लोग जल्द से जल्द इसे अपनाएं और अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं.''
भारत में क्यों नहीं हुई लॉन्च

टेक एक्सपर्ट राजीव मखनी का मानना है कि भारतीय बाज़ार के हिसाब से यह घड़ी बहुत ही महंगी है.

उन्होंने कहा, ''भारतीय बाज़ार स्मार्टफोन की नज़र से तो काफ़ी बड़ा है लेकिन स्मार्टवॉच के नज़रिए से यह बहुत ही छोटा है. ऐसे में कंपनी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी.''
क्या है ख़ास

1. घड़ी के इस्तेमाल के लिए एपल 5सी से ऊपर के वर्ज़न की ज़रूरत. उसके बिना किसी काम की नहीं यह स्मार्टवॉच.

2. दो साइज़ 38एमएम और 42एमएम में लॉन्च किया गया.

3. इसे बांधने के लिए तीन लेदर स्ट्रैप, स्टेनलेस स्टील लिंक ब्रेसलेट और काले—सफेद स्पोर्ट बैंड के विकल्प मौजूद.

4. यूजर कॉल, टेक्स्ट और ईमेल रिसीव कर सकेंगे. इसकी टच स्क्रीन को स्क्रॉल, ज़ूम और नेवीगेट करने की भी सुविधा होगी.

5. 18 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा.
सेहत का भी ख़्याल

कंपनी के अनुसार स्मार्च वॉच लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग बनाएगी.

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा, ''मान लीजिए अगर मैं इस स्मार्टवॉच को पहन कर कहीं बहुत देर तक बैठा हूं, तो यह मेरी कलाई पर टैप करेगी. यह इस बात का इशारा होगा कि मुझे उठकर कुछ चहलक़दमी करनी चाहिए.''

बैंक में 1200 पदों पर भर्ती, 25000 रुपए सैलरी

बैंक में 1200 पदों पर भर्ती, 25000 रुपए सैलरी


बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा मनिपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग, बंगलूरू में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

विज्ञापित पदों के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 1200 है। इन पदों में सामान्य वर्ग के 606 पद, अन्य पिछड़े वर्ग के 324 पद, अनुसूचित जाति के 180 पद व अनुसूचित जनजाति के 90 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री निर्धारित की गई है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 17 मार्च, 2015 से की जायेगी। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। विज्ञापित पदों (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के लिए 14,500 से 25,700 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

Tuesday, March 10, 2015

IRCON इंटरनेशनल में कई पदों के लिए वैकेंसी

IRCON इंटरनेशनल में कई पदों के लिए वैकेंसी


IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड में कई पदों के लिए नौकरी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2015 है.
पद का नाम
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
पे स्केल: 10700–21400 /-+ अलाउंस +पीआरपी

पदों की संख्या:
10
उम्र सीमा: 30 साल

 
 
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

GAIL इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी

GAIL इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी

GAIL Recruitment 2015
GAIL इंडिया लिमिटेड में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .... 

दिल्ली मेट्रो में 16 पदों पर भर्ती

दिल्ली मेट्रो में 16 पदों पर भर्ती


दिल्ली मेट्रो में इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2015 है.
पदों के नाम
  • असिस्टेंट इंजीनियर
  • सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर
  • जूनियर इंजीनियर (टेंपर ऑपरेटर)

पदों की संख्या: 16

योग्यता:
संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री
चयन: चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

8 अप्रैल को चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
इंटरव्यू अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित होंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं. 

Monday, March 9, 2015

8वीं, 10वीं पास के लिए HCL में नौकरी पाने का मौका

8वीं, 10वीं पास के लिए HCL में नौकरी पाने का मौका


हिंदुस्‍तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में सलाहकार के पदों पर 33 वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 18 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
  • वेल्‍डर: 6
  • एयरकंडिशनर मकैनिक: 1
  • टर्नर: 1
  • फिटर: 11
  • इलेक्ट्रिशियन: 7
  • इलेक्‍ट्रानिक मकैनिक: 5
  • ड्राफ्ट मैन: 2

पदों की संख्‍या: 33
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 8वीं, 10वीं पास
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tuesday, March 3, 2015

बायोमीट्रिक होंगी राशन की दुकानें in 2015 - 2016

बायोमीट्रिक होंगी राशन की दुकानें in 2015 - 2016

सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में भ्रष्टाचार तथा खामियां दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राशन कार्ड और राशन दुकानों को बायोमीट्रिक प्रणाली एवं आधार कार्ड से जोड.ने का फैसला किया है. राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया.
इस परियोजना पर 173.72 करोड. रुपए खर्च होने का अनुमान है. सरकार का दावा है कि नई व्यवस्था से सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पारदश्री और असरदार बनेगी. लोगों को राशन दुकानों से मिलने वाली सामग्री का अचूक ब्यौरा उपलब्ध होगा. वास्तविक राशन कार्ड धारकों की संख्या पता चलेगी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत कर दिया जाएगा. योजना का आधा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.
सूत्रों के मुताबिक दो चरणों में राशन दुकानों को बायोमीट्रिक प्रणाली और आधार कार्ड से जोड.ने की योजना लागू की जाएगी. एनआईसी द्वारा विकसित कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर योजना को लागू किया जाएगा. पहले चरण में राज्य के सभी 2.32 करोड. राशन कार्ड धारकों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाते के नंबर वाला बारकोडयुक्त कम्प्यूटरीकृत राशन कार्ड दिया जाएगा. राशन कार्ड पर लाभार्थी परिवार की वरिष्ठ महिला का फोटो, नाम और परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर सहित बारकोड रहेगा. पहले चरण में 69.73 करोड. रुपए खर्च होंगे. इसमें से आधा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. केंद्र ने अब तक इसके लिए राज्य सरकार को 34.86 करोड. रुपए में से 20.92 करोड. प्रदान कर दिए हैं. दूसरे चरण में 104 करोड. खर्च
योजना के दूसरे चरण में राज्य की सभी 52232 राशन दुकानों में बायोमीट्रिक प्रणाली लागू की जाएगी. मोबाइल टर्मिनल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर प्रत्येक राशन दुकान से संलग्न राशन कार्ड धारक की बायोमीट्रिक पहचान आधार नंबर के माध्यम से होगी और उसे खाद्यान्न वितरण किया जाएगा. दूसरे चरण की योजना पर 103 करोड. 99 लाख रुपए खर्च होंगे. 

TISS में नौकरी पाने का सुनहरा मौका 2015

TISS में नौकरी पाने का सुनहरा मौका 2015


टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई में एचआर एक्‍जक्‍यूटिव पद पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 20 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: एचआर एक्‍जक्‍यूटिव
  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट

उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Monday, March 2, 2015

Jet Airways में फ्रेशर्स के लिए नौकरी 2015

Jet Airways में फ्रेशर्स के लिए नौकरी 2015


Jet Airways में फ्रेशर्स के लिए केबिन क्रू की वैकेंसी है. इसके लिए देशभर में इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

पद का नाम: केबिन क्रू
देहरादून में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख: 3 मार्च
वेन्यू: Institute of Hotel Management, Near ONGC Helipad, Garhi Cantt. Dehradun

रांची में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख: 4 मार्च
वेन्यू: Hotel Yuvraj Palace, Near Gold Gym, Doranda, Ranchi

कोलकाता, वाराणसी और बेंगलुरू में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख:
9 मार्च
कोलकाता वेन्यू: The Circle Club, Crossing of VIP Road, Rajarhat, New Town Express Way, Opp.Charnock Hospital, Kolkata Airport, Kolkata

वाराणसी वेन्यू: The Zeeras Hotel, Next to Radisson Hotel, Opposite Doordarshan Tower, Varanasi Cantt. Varanasi

बेंगलुरू वेन्यू: Institute of Hotel Management, S.J.Polytechnic Campus, Seshadri Road, Bengaluru


दिल्ली में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख:
10 मार्च, 23 मार्च
वेन्यू: Constitution Club of India, Rafi Marg, New Delhi - 110001

रांची में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख: 4 मार्च
वेन्यू: Hotel Yuvraj Palace, Near Gold Gym, Doranda, Ranchi

मुंबई में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख:10 मार्च और 28 मार्च
वेन्यू: Kaledonia (HDIL Building), 4th Floor, Off Western Express Highway, Sahar Road, Andheri East, Mumbai. Landmark: Near Andheri East Railway Station, Mumbai
योग्यता: 12वीं पास
उम्र सीमा: 18-30 साल
 
 
कैंडिडेट की हाइट
मेल: 170 cms
फीमेल: 157 cms
वॉक इन इंटरव्यू की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...