नई भर्ती

Saturday, May 30, 2015

NRHM में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए नौकरियां

NRHM में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए नौकरियां



नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM), राजस्थान में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या: 351

पद का नाम:
  • मैनेजर
  • कंसल्टेंट
  • ऑफिसर
  • कॉर्डिनेटर
  • असिस्टेंट
  • और कई अन्य पद

सैलरी: पदों के हिसाब से 15000 हजार से ज्यादा सैलरी मिलेगी.

चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. 
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://rajswasthya.nic.in/NewAppointment.htm

Tuesday, May 26, 2015

भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए कई नौकरियां

भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए कई नौकरियां


उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन समेत कई पदों के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जून से 30 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम

  • पोस्टमैन
  • मेलगार्ड
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ(एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (सबॉर्डेिनेट ऑफिस)


पदों की संख्या

  • पोस्टमैन: 602
  • मेलगार्ड: 20
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ(एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस): 42
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (सबॉर्डेिनेट ऑफिस): 268


पे स्केल: 5200-20200 रुपये +ग्रेड पे 2000/- रुपये


उम्र सीमा: 18-27 साल. रिजर्व कैटेगरी वर्ग के आवेदकों को निर्धारित नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है. उम्र की गणना 30 जून, 2015 से की जाएगी.

  • योग्यता: पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए दसवीं पास और एमटीएस के लिए दसवीं पास के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट
  • आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन शुल्क के तहत जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये जमा करने होंगे.


ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: www.indiapost.gov.in

Thursday, May 21, 2015

केंद्रीय विद्यालय संगठन में 4339 वैकेंसी

केंद्रीय विद्यालय संगठन  में 4339 वैकेंसी


केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 4339 वैकेंसी निकली है  इच्‍छुक उम्‍मीदवार 22 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • वाइस प्रिंसिपल: 30 पद
  • फाइनेंस ऑफिसर: 1 पद
  • असिस्‍टेंट ग्रेड: 75 पद 
  • अपर डिविजन क्‍लर्क: 153 पद
  • लोअर डिविजन क्‍लर्क: 312 पद
  • हिंदी ट्रांस्‍लेशन ग्रेड- बी : 5 पद
  • स्‍टेनोग्राफर: 8 पद
  • असिस्‍टेंट एडिटर टीचर: 1 पद
  • पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर: 387 पद
  • ट्रेंड ग्रेड टीचर: 654 पद
  • लाइब्रेरियन: 74 पद
  • प्राइमरी टीचर: 2566 पद
  • पीआरटी म्‍यूजिक: 73 पद 


चयन प्रक्रिया:
उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए kvsangathan.nic.in पर क्लिक करें.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Thursday, May 14, 2015

MPPEB में ग्रुप-डी के1333 पदों पर भर्ती

MPPEB में ग्रुप-डी के1333 पदों पर भर्ती


मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप-डी कैटेगरी के 1,333 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. इसके तहत चौकीदार समेत कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून 2015  है.


  • पद का नाम : चौकीदार



  • पदों की संख्या: 1,333



  • उम्र सीमा: 18 से 40 साल



  • वेतनमान: 4,440-7,440 रुपये ग्रेड पे 1,300 रुपये 

आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तहत अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी और विकलांग वर्ग के आवेदकों को 150 रुपये जमा करने होंगे.


चयन: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा ‌के आधार पर किया जाएगा.


ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. www.vyapam.nic.in

Wednesday, May 13, 2015

असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर 104 वैकेंसी

असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर 104 वैकेंसी


बिधान चंद्र कृ‍षि विश्‍वविद्यालय (BCKV) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर 104 वैकेंसी निकली है. इच्‍छु‍क उम्‍मीदवार 1 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

असिस्‍टेंट प्रोफेसर: 49
पे स्‍केल: 15600-39100/-

प्रोफेसर: 36
पे स्‍केल: 37400-67000/

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से मास्‍टर डिग्री
उम्र सीमा: 40 - 55 साल
जॉब लोकेशन: मोहनपुर, पश्चिमबंगाल
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Thursday, May 7, 2015

प्रसार भारती में न्‍यूजरीडर के पद पर वैकेंसी May 2015 Prasar Bharti Jobs

प्रसार भारती में न्‍यूजरीडर के पद पर वैकेंसी May 2015


प्रसार भारती में वैकेंसी न्‍यूजरीडर कम ट्रांस्‍लेटर के पद पर वै‍केंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 29 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम: न्‍यूजरीडर कम ट्रांसलेटर


  • पदों की संख्‍या: 34 पद


  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से अंग्रेजी भाषा में ग्रेजुएट


  • उम्र सीमा: 21 से 45 साल


  • पे स्‍केल: 23000/- रुपये 


ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Sunday, May 3, 2015

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी


कमिश्‍नर ऑफ हायर एजुकेशन(CHE) , गांधीनगर में असिस्‍टेंट टीचर के पद पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम: असिस्‍टेंट टीचर
  • पदों की संख्‍या: 496 पद 
  • पे स्‍केल: 16500


योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से पोस्‍टग्रेजुएट होने के साथ नेट पास

चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन मैरिट के अाधार पर किया जाएगा.

ज्‍यादा जानकरी के लिए यहां क्लिक करें.

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी


कमिश्‍नर ऑफ हायर एजुकेशन(CHE) , गांधीनगर में असिस्‍टेंट टीचर के पद पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: असिस्‍टेंट टीचर
  • पदों की संख्‍या: 496 पद 
  •  
  •  
  • पे स्‍केल: 16500
  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से पोस्‍टग्रेजुएट होने के साथ नेट पास

चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन मैरिट के अाधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकरी के लिए यहां क्लिक करें.

PWD, महाराष्‍ट्र में 252 पदों पर वैकेंसी

PWD, महाराष्‍ट्र में 252 पदों पर वैकेंसी

लोक निर्माण विभाग (PWD) महाराष्‍ट्रमें 252 वैकेंसी निकली है . इच्छुक अभ्यर्थी 13 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • जूनियर क्‍लर्क: 15 पद
  • असिस्‍टेंट स्‍टोरकीपर: 3 पद
  • क्‍लर्क: 1 पद
  • टेलीफोन ऑपरेटर: 6 पद
  • चपरासी: 6 पद
  • ग्रुप डी: 1 पद
  • चौकीदार: 15 पद
  • रूम अटेंडेंट: 4 पद
  • कुक: 15 पद
  • लैबोरेट्री अटेंडेंट: 1 पद
  • हेल्‍पर: 4 पद
  • सफाईकर्मी: 11 पद
  • मजदूर: 170 पद


पे स्‍केल: 5200-20200/-

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास 
उम्र सीमा: 28 से 33 साल
चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा  के  आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकरी के लिए यहां क्लिक करें.


Friday, May 1, 2015

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में वैकेंसी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में वैकेंसी


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)  में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 14 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर
मकेनिकल इंजीनियर
कंप्यूटर साइंस इंजीनियर
सीविल इंजीनियर
इलेक्टिकिल इंजीनियर
पदों की संख्या: 394
योग्यता: संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री
ज्यादा जानकारी के लिए www.bel-india.com पर जाएं.