नई भर्ती

Saturday, September 26, 2015

7th Pay Commission Details in Hindi, News

7th Pay Commission Details in Hindi, News

७ वां वेतन आयोग


 केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग में बेसिक वेतन 26000 रुपए मासिक करने का आग्रह किया गया है लेकिन खबर है कि जस्टिस अशोक कुमार माथुर की अध्यक्षता वाला सातवां वेतन आयोग इतना मासिक वेतन देने के लिए केंद्र सरकार को नहीं कहने वाला है। अभी सबसे छोटे कर्मचारी का बेसिक वेतन 7000 रुपए है।  महंगाई के मद्देनजर वेतन में यह छलांग साढ़े तीन गुना से ज्यादा मांगी गई है।


इसी प्रकार से कैबिनेट सचिव और सबसे छोटे कर्मचारी के वेतन के बीच फासला 1:8 (एक अनुपात आठ) रखने की मांग है। खबर है कि सातवां वेतन आयोग इसे भी नहीं मानने जा रहा है. अभी कैबिनेट सचिव और सबसे छोटे कर्मचारी के वेतन में 1:12.5 (एक अनुपात साढ़े बारह) का अंतर है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी यह है कि सातवां वेतन आयोग यह जरूर ध्यान रखेगा कि छोटे-बड़े कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक समान प्रतिशत में की जाए। पिछला वेतन आयोग कई मामलों में बहुत अच्छा रहा था लेकिन उसमें यह विसंगति रह गई थी कि किसी पद को 5% की वेतन वृद्धि मिल गई थी और किसी को उससे कम।

सबसे छोटे कर्मचारी के लिए बेसिक वेतन 26000 रुपए करने की मांग करने वाले मजदूर संगठनों का तर्क यह है कि अभी उन्हें 7000 बेसिक और 113% डीए मिलाकर (इसमें मोदी सरकार से मिली 6% की बढ़ोतरी भी शामिल की जानी है) 15 हजार रुपए से ज्यादा मिल रहे हैं। इसलिए बेसिक वेतन 26 हजार करना ज्यादा बड़ी बढ़ोतरी नहीं है। उनका यह भी कहना है कि सातवें वेतन आयोग ने बाजार में वस्तुओं के जो भाव जमा किए हैं, वो पुराने हैं और थोक बाजार से जमा किए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि गेहूं, चावल, दाल के भाव काफी ऊपर चढ़े हुए हैं। इन दलीलों का असर सातवें वेतन आयोग पर होगा, अभी कहना मुश्किल है।

TSGENSCO तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्ती २०१५

TSGENSCO तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्ती २०१५ 

तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (TSGENSCO) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर २०१५  तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम: असिस्टेंट इंजीनियर

पदों की संख्या: 856

पे स्केल: 41155-63600 रुपये
उम्र सीमा: 18-44 साल
आवेदन फीस: 100 रुपये
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा की तारीख: 14 नवंबर
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://tsgenco.telangana.gov.in/home.do

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में वैकेंसी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में वैकेंसी


कर्मचारी राज्य बीमा निगम में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम: जूनियर इंजीनियर
  • पदों की संख्या: 154


पे स्केल: 9300-34800 रुपये

उम्र सीमा: 30 साल

आवेदन फीस: 300 रुपये

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.esic.nic.in/index.php

ऊर्जा विकास निगम में 597 पदों पर वैकेंसी

ऊर्जा विकास निगम में 597 पदों पर वैकेंसी

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में 597 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण :


  • असिस्‍टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 25 पद
  • असिस्‍टेंट एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर: 25 पद
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO): 12 पद
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर : 75 पद
  • असिस्‍टेंट इंजीनियर: 10 पद
  • जूनियर असिस्‍टेंट इंजीनियर: 15 पद
  • असिस्‍टेंट ऑपरेटर: 30 पद
  • एसबीओ ग्रेड 2: 200 पद
  • जूनियर लाइनमैन: 200 पद
  • फिटर गेड 2: 5 पद


उम्र सीमा: 35 से 40 साल
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Sunday, September 20, 2015

J&K Police Bharti 2015

J&K Police Bharti 2015


जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में 4000 वैकेंसी निकाली है. उम्‍मीदवार 15 अक्टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
एग्‍जीरक्‍यूटिव: 1000 पद

आर्म्‍ड पुलिस: 3000 पद
पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये
उम्र सीमा: 18 से 28 साल
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास