Wednesday, March 11, 2015

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details

Filled under:

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details | भारत में एपल की 'स्मार्टवॉच' अभी नहीं

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details

एपल ने मंगलवार को अपनी पहली स्मार्टवॉच से पर्दा उठा दिया, लेकिन भारत में अभी इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

10 अप्रैल को इसे अमरीका सहित चीन, जापान, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में प्रदर्शित किया जाएगा.

इन देशों में इसकी बिक्री 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगाी.

हालांकि कंपनी ने स्मार्टवॉच का प्रीव्यू फिलहाल भारत में नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में यह वॉच जून तक आ सकती है.

एपल ने स्मार्टवॉच के अलावा अपनी मैक बुक रेंज का नया वेरिएंट और स्वास्थ्य से जुड़ा ''सिसर्च किट'' भी लॉन्च किया है.


कंपनी ने इसे 'एपल वॉच स्पोर्ट', 'एपल वॉच' और 'एपल वॉच एडिशन' नाम से तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है.

इसकी शुरुआती कीमत 349 डॉलर (21,800 रुपए) और 17 हज़ार डॉलर (10.66 लाख रुपए) है.

एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि यह स्मार्टवॉच तकनीक के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करेगी.

कुक ने कहा, ''हमारे ग्राहक इसे ज़रूर पसंद करेंगे. यह एक नई शुरुआत है. हम चाहते हैं कि इसे लोग जल्द से जल्द इसे अपनाएं और अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं.''
भारत में क्यों नहीं हुई लॉन्च

टेक एक्सपर्ट राजीव मखनी का मानना है कि भारतीय बाज़ार के हिसाब से यह घड़ी बहुत ही महंगी है.

उन्होंने कहा, ''भारतीय बाज़ार स्मार्टफोन की नज़र से तो काफ़ी बड़ा है लेकिन स्मार्टवॉच के नज़रिए से यह बहुत ही छोटा है. ऐसे में कंपनी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी.''
क्या है ख़ास

1. घड़ी के इस्तेमाल के लिए एपल 5सी से ऊपर के वर्ज़न की ज़रूरत. उसके बिना किसी काम की नहीं यह स्मार्टवॉच.

2. दो साइज़ 38एमएम और 42एमएम में लॉन्च किया गया.

3. इसे बांधने के लिए तीन लेदर स्ट्रैप, स्टेनलेस स्टील लिंक ब्रेसलेट और काले—सफेद स्पोर्ट बैंड के विकल्प मौजूद.

4. यूजर कॉल, टेक्स्ट और ईमेल रिसीव कर सकेंगे. इसकी टच स्क्रीन को स्क्रॉल, ज़ूम और नेवीगेट करने की भी सुविधा होगी.

5. 18 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा.
सेहत का भी ख़्याल

कंपनी के अनुसार स्मार्च वॉच लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग बनाएगी.

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा, ''मान लीजिए अगर मैं इस स्मार्टवॉच को पहन कर कहीं बहुत देर तक बैठा हूं, तो यह मेरी कलाई पर टैप करेगी. यह इस बात का इशारा होगा कि मुझे उठकर कुछ चहलक़दमी करनी चाहिए.''

0 comments:

Post a Comment

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week