पोस्टमैन के 740 पदों पर 10वीं पास भर्ती
भारत सरकार के सूचना एवं संचार मंत्रालय ने डाक विभाग के दिल्ली सर्किल के लिए डाकिए और मेलगार्ड के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल विज्ञापित 740 रिक्तियों में डाकिए के लिए 732 और मेलगार्ड के लिए 8 रिक्तियां शामिल हैं। डाकिए के लिए विज्ञापित पदों में 153 पद ओबीसी के लिए, 104 पद एसटी के लिए और 64 पद एससी के लिए आरक्षित हैं। अन्य 411 पदों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से वरिष्ठ 10वीं कक्षा पास की हो। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न प्रत्येक 1 अंक का होगा। जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और हिंदी के खंड में 25 - 25 प्रश्न होंगे। चयनित उम्मीदवारों की परीविक्षा अवधि दो वर्षों की होगी।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निश्चित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 3 दिसंबर, 2014 से की जाएगी। वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवार को 5200 - 20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2000 रुपये दिया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा कराना होगा। महिलाओं समेत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन शुल्क नकद विज्ञापन में दिए गए डाक घरों में जमा कराना होगा।
अधिक जानकारी
0 comments:
Post a Comment