Sunday, November 9, 2014

NHRM स्टेनो और ड्राइवर भर्ती 2014

Filled under:

NHRM स्टेनो और ड्राइवर भर्ती 2014


NHRM स्टेनो और ड्राइवर भर्ती 2014
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में स्टेनोग्राफर और स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों को भरने के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं। विज्ञापित पदों में स्टेनोग्राफर ग्रेड - डी के 11 पद और कार ड्राइवर के 2 पद शामिल हैं.  
इन पदों पर चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी टेस्ट या ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वेतनमान के तौर पर स्टेनोग्राफी के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2400 रुपये तथा स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 1900 रुपये दिया जाएगा। 


निचे दी गई link से आवेदनपत्र को डाउनलोड करके,  आवेदन पत्र को निश्चित प्रारूप में भरकर तथा समस्त दस्तवेजों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न कर 'द अंडर सेकरेट्री (इएसटीटी), राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन, ब्लॉक-सी जीपीओ कॉम्पलेक्स, आईएनए, नई दिल्ली- 110023' के पते पर 15 नवंबर, 2014 तक भेजें।

और जानकारी    ।   आवेदन पत्र डाउनलोड करे 

0 comments:

Post a Comment

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week