Saturday, November 8, 2014

एजुकेशन डिपार्टमेंट चंडीगड़ जूनियर बेसिक टीचर भर्ती

एजुकेशन डिपार्टमेंट चंडीगड़ में जूनियर बेसिक टीचर की भर्ती 


एजुकेशन डिपार्टमेंट चंडीगड़


एजुकेशन डिपार्टमेंट चंडीगड़ में जूनियर बेसिक टीचर की भर्ती शुरू हुए है. इसके तहत ४८९ जेबीटी की पोस्ट है और १०३ ऐन टी टी की पोस्ट है. आवेदन भेजने की आखरी तारीख २8 नवम्बर २०१४ है।  अन्य जानकारी और महत्वपूर्ण लिंक्स निचे दिए है।


  • - 10 नवंबर से दो दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन।
  • - जनरल कैटेगरी की फीस 500 और एससी की 250 रुपये।
  • - पांच दिसंबर दोपहर दो बजे तक जमा होगी फीस।
  • - 11 दिसंबर को फीस कंफरमेशन की लिस्ट जारी होगी।
  • - आवेदन के लिए वेबसाइट http://recruitment-portal.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • - 15 दिसंबर को लिखित परीक्षा का शेड्यूल वेबसाइट पर जारी होगा।
  • - मेरिट लिस्ट में एक समान अंक होने पर उम्र में बड़े अभ्यर्ती को वरीयता दी जाएगी।

अन्य जरूरी बातें
  • -टीचिंग अनुभव प्रमाण-पत्र जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर होने पर ही मान्य।
  • - सीटीईटी पास अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन।
  • -सिर्फ चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट, कॉन्ट्रेक्ट और एसएसए शिक्षकों को उम्र में छूट।


ऑफिशल अड्वर्टाइज़मेंट  ।    एप्लीकेशन फॉर्म 

0 comments:

Post a Comment

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week