Saturday, February 28, 2015

गोहत्या पर रोक जल्द!

Filled under:

गोहत्या पर रोक जल्द! 

महाराष्ट्र में जल्द ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले लंबे समय से लंबित महाराष्ट्र के विधेयक को जल्द ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की संभावना है. प्रदेश के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां यह बात कही.

किरीट सोमैया के नेतृत्व में सात सांसदों ने आज इस मसले पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुखर्जी ने इस पर जल्द ही उचित कार्रवाई के संकेत दिए हैं. प्रतिनिधिमंडल में अनिल शिरोले, गोपाल शेट्टी, नाना पटोले, कपिल पाटिल और सुनील गायकवाड. शामिल थे. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र पशु संरक्षण विधेयक, 1995 को 30 जनवरी, 1996 के पत्र के जरिए राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. इसके बाद कृषि पर विधेयक को लागू करने के प्रभावों पर स्पष्टीकरण के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ.

पिछले वर्ष अक्तूबर में भाजपा-शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में सत्ता में आने के बाद विधेयक को मंजूरी दिलाने से संबंधित फाइल पर आगे बढ.ने को मंजूरी दी थी. पिछले वर्ष 13 नवंबर को इसे गृह मंत्रालय को सौंपा गया था. 

Posted By ResultsHub6:16 AM

अब रेल यात्रा होगी सुखद अनुभव

Filled under:

अब रेल यात्रा होगी सुखद अनुभव 


रेल आरक्षण अब चार महीने पहलेरेल मंत्री ने हालांकि किसी नई ट्रेन की घोषणा नहीं की लेकिन कहा कि रेल नेटवर्क में अधिक ट्रेनों को चलाने की क्षमता की समीक्षा की जा रही है. इसके बाद ही नई गाड.ियों की घोषणा की जा सकेगी. अब रेल आरक्षण यात्रा से 120 दिन पहले कराए जा सकते हैं, अभी यह समय सीमा 60 दिन है. रेल इस बयान पर कई सदस्यों ने असंतोष का भाव व्यक्त किया. 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
400 नए स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 'ए 1' और 'ए' श्रेणी के स्टेशनों के बाद अब 'बी' श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है.

9 तीव्र गति कॉरिडोरभारतीय रेल को तीव्र गति प्रदान करने के मकसद से नौ तीव्र गति रेलवे कॉरिडोर बनाए जाएंगे. 3438 लेवल क्रॉसिंग बंद करने के लिए 6581 करोड. रुपए का प्रावधान किया गया है और रेलवे के व्यय में 26 गुना की वृद्धि होगी. प्रभु को नहीं मिला प्रभु से जवाब!
रेलवे की हालत सुधारने के लिए रेल मंत्री ने प्रभु (भगवान) से गुहार लगाई थी लेकिन उन्हें प्रभु से कोई जवाब नहीं मिला. प्रभु ने जब इस बात का जिक्र किया तो पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. उन्होंने कहा, ''रेलवे की हालत को देखकर मन में सवाल उठता है- हे प्रभु ये कैसे होगा? प्रभु ने तो जवाब नहीं दिया, तब ये प्रभु ने सोचा कि गांधीजी जिस साल भारत आए थे उनकी शताब्दी वर्ष में भारतीय रेलवे को एक भेंट मिलनी चाहिए कि परिस्थिति बदल सकती है, रास्ते खोले जा सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''ट्रेनों और अपर बर्थ के लिए सीढ.ियां सुधारी जाएंगी. मिडिल बर्थ को मेरे जैसे बूढ.ों और महिलाओं के लिए रिर्जव किया जाएगा.'' प्रभु के इस बयान पर भी ठहाके लगे, जब उन्होंने कहा, ''दिल्ली-कोलकाता के बीच हाईस्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा, ताकि पश्‍चिम बंगाल के मेरे दोस्त तेज यात्रा कर सकें.''
ट्रेनें तो कभी भी चला लेंगे :बजट में नई ट्रेनों की घोषणा नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा कि नई ट्रेनें कभी भी चलाई जा सकती हैं. मैंने बजट में परियोजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया है.
आम लोगों को खुश करने वाली घोषणाएं..
कंफर्म सीटों की बढ.ती मांग को पूरा करने के लिए सवारी डिब्बों की संख्या में वृद्धि करके अधिक बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी. कुछ चिह्न्ति ट्रेनों की क्षमता बढ.ाने के उद्देश्य से उनमें 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 डिब्बे जोडे. जाएंगे. महिलाओं और बुजुगरें को लोअर बर्थ प्राथमिकता के साथ दी जाएगी. आम जनता के लिए चिह्न्ति गाड.ियों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या भी बढ.ाई जाएगी. साधारण डिब्बों में यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जर लगाए जाएंगे. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. नई दिल्ली। 26 फरवरी (ब्यूरो)
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2015-16 का रेल बजट पेश करते हुए कहा कि वह यात्री किराए में कोई वृद्धि नहीं कर रहे हैं. विभिन्न उपायों से रेल यात्रा को सुखद अनुभव बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे. अत्यधिक यातायात वाली लाइनों पर ट्रेनों की गति बढ.ाने के मकसद से दोहरीकरण, तिहरीकरण एवं विद्युतीकरण की 77 परियोजनाओं का ऐलान किया गया है. स्टेशनों के पुनर्विकास, नेटवर्क के विस्तार, सुरक्षा एवं संरक्षा, प्रबंध प्रक्रिया एवं प्रणालियों में सुधार, रेलवे की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पीपीपी, वैश्‍विक एवं निजी संगठनों के साथ सहयोग की पहल की घोषणा की गई है. रेलवे में साफ-सफाई, मानव संसाधन विकास, ऊर्जा संरक्षण पर भी अब ज्यादा ध्यान दिया गया है.
घर से सामान उठाकर गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी
माल ढुलाई को सरल बनाने के उद्देश्य से नई कंपनी ट्रांसलोक बनाने की घोषणा की जो ग्राहकों के दरवाजे से सामान उठाकर गंतव्य तक पहुंचाएगी. रेल मंत्री ने कोयला, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, लौह एवं इस्पात जैसे उत्पादों के माल ढुलाई की दरों में वर्गीकरण के जरिए कुछ संशोधन का प्रस्ताव किया है. बजट में उत्पादों की ढुलाई के दूरी एवं उत्पादों के हिसाब से ऐसा वर्गीकरण किया गया है, जिससे कुछ उत्पादों का माल भाड.ा 2 से 10 फीसदी तक बढ. सकता है. 'ऑपरेशन 5 मिनट'
अनारक्षित टिकट खरीदने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल बजट में 'ऑपरेशन 5 मिनट' शुरू करने की घोषणा की गई है ताकि इन्हें खरीदने में पांच मिनट से ज्यादा समय नहीं लगे. प्रारंभिक तथा गंतव्य स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान की जानकारी देने के लिए एसएमएस अलर्ट का प्रस्ताव किया गया है जो गाड.ी के आने से 15 से 30 मिनट पहले भेजा जाएगा. बिना इंजन वाली 'ट्रेन सेट' दौडे.गी
रेल मंत्री ने दो वर्ष के भीतर बुलेट ट्रेन जैसी 'ट्रेन सेट' दौड.ाने का भी संकेत दिया है, जिससे यात्रा समय में 20 फीसदी की कमी आ जाएगी. एक आधुनिक गाड.ी प्रणाली जिसे 'ट्रेन सेट' कहा जाता है, को शुरू करने का प्रस्ताव है. यह डिजाइन में बुलेट ट्रेन के समान है और इन्हें इंजन के बिना मौजूदा पटरियों पर भी चलाया जा सकता है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन
मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का रास्ता साफ हो गया है. रेल मंत्री ने कहा, 'हम अत्यंत जोश के साथ उच्च रफ्तार की ट्रेन चलाने की अपनी विशेष परियोजनाओं को जारी रखेंगे. इस बुलेट ट्रेन के संदर्भ में व्यवहारिकता अध्ययन अंतिम चरण में है. इसकी रिपोर्ट इस वर्ष के मध्य तक प्राप्त हो जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद इस बारे में 'त्वरित और उपयुक्त' कार्रवाई की जाएगी. हीरक चतुभरुज पर अन्य हाई स्पीड मागरें के संबंध में भी अध्ययन शुरू किए जा रहे हैं. 

Posted By ResultsHub6:15 AM

Sunday, February 22, 2015

दूरदर्शन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Filled under:

दूरदर्शन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दूरदर्शन में कई पदों पर वैकेंसी निकली है, इच्‍छुक उम्‍मीदवार 9 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का वि‍वरण:

  • सीनियर एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट्स(अंग्रेजी)/आउटपुट कोऑर्डिनेटर्स- 4
  • एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट्स(अंग्रेजी)- 4
  • कॉरेस्पोंडेंट्स(अंग्रेजी)- 4
  • डिप्टी असाइमेंट एडिटर- 2
  • सीनियर प्रोमो मोशन ग्राफिक्स आर्टिस्ट- 1
  • सीनियर प्रोमो एडिटर- 1
  • टेक्स्ट मॉनीटर (द्विभाषी)-5

 
 
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub7:41 PM

Friday, February 20, 2015

नेशनल हेल्थ मिशन, असम में 482 वैकेंसी | NHRM 2015 Bharti Application Form

Filled under:

नेशनल हेल्थ मिशन, असम में 482 वैकेंसी | NHRM 2015 Bharti Application Form


नेशनल हेल्थ मिशन में 482 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. सारे रिक्त पद असम के हैं.
पदों के नाम:
  • कंसल्टेंट
  • एडिशनल कंसल्टेंट
  • एमआईएस मैनेजर
  • प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर
  • ब्लॉक प्रोग्रामर
  • ब्लॉक डेटा मैनेजर 
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • एमबीबीएस


चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ....

Posted By ResultsHub9:08 AM

Tuesday, February 17, 2015

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Filled under:

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती 2015


फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दिलचस्पी आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवार विज्ञापन की प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन भेज सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के भीतर

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या: 08

 प्राचार्य: 01 पद
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 03 पद
लेखाकार: 01 पद
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 02 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क: 01 पद

वेतनमान

प्राचार्य:  15,600-39,100 रु. प्रतिमाह + 6600 रु. प्रतिमाह+  (पीबी -3)
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 9,300-34,800 रु. प्रतिमाह + 4200 रु. प्रतिमाह+  पीबी -2
लेखाकार: 9,300-34,800 रु. प्रतिमाह + 4200 रु. प्रतिमाह + पीबी -2
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 5,200-20,200 रु. प्रतिमाह + 2400 रु. प्रतिमाह + पीबी -1
लोअर डिवीजन क्लर्क: 5,200-20,200 रु. प्रतिमाह + 1900 रु. प्रतिमाह + पीबी -1

पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता

 प्राचार्य:  उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री और तीन वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए.
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक  होना चाहिए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री और तीन वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए.
लेखाकार:   उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में ग्रेजुएट होना चाहिए.
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में ग्रेजुएट होना चाहिए.
लोअर डिवीजन क्लर्क:  ईपीबी विनिमय का औऱ टेलीफोन ऑपरेटर ज्ञान और 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति के साथ 10 + 2 या हायर सेकेंडरी स्तर की समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.

आयु सीमा

प्राचार्य:  45
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 30
लेखाकार: 30
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 30
लोअर डिवीजन क्लर्क: 28
आवेदन शुल्क
 सभी उम्मीदवार "प्रिंसिपल, होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी संस्थान और एप्लाइड पोषण 'बंगलौर के पक्ष में देय डीडी के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होगा और साक्षात्कार में भाग लेने के लिए  कोई टीए / डीए स्वीकार्य नही होगा.

Posted By ResultsHub6:38 AM

Monday, February 16, 2015

सीआईएसएफ ने 700 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Filled under:

सीआईएसएफ ने 700 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हेड कांस्टेबल / मंत्री पद के 700 पदों के बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:  14 मार्च 2015

पदों का विवरण

हेड कांस्टेबल : 700

पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार इंटरमीडिएट / सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट /(10 + 2) परीक्षा
आयु सीमा: 18-25 वर्ष

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन- पत्र निम्न पतों पर पदानुसार भेजें-

पद के अनुसार पता

  •      डीआईजी, सीआईएसएफ, (नॉर्थ जोन-आई), सीआईएसएफ कैंपस, साकेत, पीओ: मालवीय नगर, नई दिल्ली 110017
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (पश्चिमी जोन-आई), सीआईएसएफ कॉम्प्लेक्स, डबल्यूजेड मुख्यालय, सेक्टर-35, खराघर, नवी मुंबई 410,210
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (दक्षिणी क्षेत्र), राजाजी भवन 'डी' ब्लॉक, बसंत नगर, चेन्नई-90
  •      रोड बोरिंग डीआईजी, सीआईएसएफ (ईस्ट जोन), पाटलिपुत्र के पास राज चिकित्सा, पटना-13 (बिहार)
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (नॉर्थ ईस्ट जोन) परिसर नं 553, पूर्वी कोलकाता टाउनशिप (कस्बा) कोलकाता-107

Posted By ResultsHub7:54 PM

12वीं पास महिलाओं की भर्ती, 1800 पद खाली

Filled under:

12वीं पास महिलाओं की भर्ती, 1800 पद खाली | MP VYAPAM Recruitment 2015


मध्यप्रदेश शासन व्यावसायिक परीक्षा मंडल (VYAPAM), भोपाल ने मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।

पदों की कुल संख्या 1868 निर्धारित की गई है। सभी पद केवल महिला आवेदकों के लिए है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास या समकक्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदकों के पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। विज्ञापित पदों के लिए 5200 से 20200 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। संबंधित पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जा सकता है। विज्ञापित पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा 29 मार्च, 2015 को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को साक्षात्कार का मौका मिलेगा।

अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2015 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in. पर लॉग ऑन करें।

Posted By ResultsHub7:48 PM

Sunday, February 15, 2015

एयर इंडिया में 12वीं पास के लिए 100 पदों पर वैकेंसी

एयर इंडिया में 12वीं पास के लिए 100 पदों पर वैकेंसी | Air India 12th Pass Recruitment 2015


एयर इंडिया में केबिन क्रू के लिए 100 पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
इंटरव्यू की तारीख: 28 और 29 फऱवरी 2015 को सुबह 9 बजे से
पद का नाम
  • केबिन क्रू

 
 
पदों की कुल संख्या: 100
  • मेल: 22
  • फीमेल: 78

उम्र सीमा: 18-32 साल
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट की डिग्री
दो साल का अनुभव
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Interview Venue वेन्यू:

Executive Director (NR)
’s Office Complex,
Air India Limited, Northern Region,
IGI Airport, Terminal-1, Near Old Lufthansa Hanger, JAL Road, New Delhi-110037
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ..

Posted By ResultsHub9:44 PM

Saturday, February 14, 2015

BESCOM में 817 नौकरियां

Filled under:

BESCOM में 817 नौकरियां


बेंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) में 817 वैकेंसी निकली हैं. सर्विस . इच्छुक उम्मीदवार 13 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: असिस्टेंट लाइनमैन

उम्र सीमा: 35 साल
 
 
योग्यता: 10वीं पास
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .....

Posted By ResultsHub8:23 AM

Tech Mahindra लिमिटेड में कई पदों के लिए नौकरी

Tech Mahindra लिमिटेड में कई पदों के लिए नौकरी | Tech Mahindra Recruitment 2015


Tech Mahindra लिमिटेड में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • प्रोजेक्ट लीड
  • टेक लीड
  • टेक्निकल आर्किटेक्ट
  • सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर

फरवरी मार्च के कई तारीखो में आवेदन किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub2:56 AM

Friday, February 13, 2015

IOCL में इंजीनियर की नौकरी पाने का मौका

Filled under:

IOCL में इंजीनियर की नौकरी पाने का मौका


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट

पदों की संख्या: 41
पे स्केल: 11900-3200
उम्र सीमा: 26 साल
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. ...

Posted By ResultsHub8:59 AM

NRHM UP में 200 नौकरियां

Filled under:

NRHM UP में 200 नौकरियां


नेशनल रूरल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: रोगी सहायता केंद्र ऑपरेटर

पदों की संख्या: 200
योग्यता: बैचलर डिग्री
उम्र सीमा: 40 साल
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ....

Posted By ResultsHub8:58 AM

Sunday, February 8, 2015

AIIMS, जोधपुर में 30 पदों के लिए नौकरियां

Filled under:

AIIMS, जोधपुर में 30 पदों के लिए नौकरियां

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), जोधपुर में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी को इंटरव्यू दे सकते हैं.पद का नाम:
  • जूनियर रेजिडेंट

पदों की संख्या: 30
उम्र सीमा: 30 साल
पे स्केल: 50000
योग्यता: MBBS की डिग्री
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वेन्यू: Medical College of AIIMS, Jodhpur
ज्यादा जानकारी के लिये यहां क्लिक करें 

Posted By ResultsHub9:22 AM

Thursday, February 5, 2015

OIL इंडिया लिमिटेड में नौकरी

Filled under:

OIL इंडिया लिमिटेड में नौकरी


ऑयल इंडिया लिमिटेड ने वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू दे सकते हैं.


  • पद का नाम: इंजीनियर

पे स्केल: 45000
योग्यता: बीई/बीटेक
इंटरव्यू की तारीख: 17 फरवरी 2015
वेन्यू:Conference Room, Pipeline Headquarters, Oil India Limited, Udayan Vihar, Narengi, Guwahati, Assam – 781 171
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Posted By ResultsHub8:37 AM

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में वैकेंसी

Filled under:

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में वैकेंसी


सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू दे सकते हैं.

इंटरव्यू की तारीख: 12 फरवरी 2015

वेन्यू: Center for Energy Engineering, Central University of Jharkhand, Ranchi

  • पद का नाम: रिसर्च स्कॉलर

पदों की संख्या: 3
योग्यता: एमएसएसी इन फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैटेरियल साइंस/कैमेस्ट्री में 55 फीसदी मार्क्स होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ..

Posted By ResultsHub8:35 AM

वडोदरा नगर निगम में 10 वीं पास के लिए नौकरी

Filled under:

वडोदरा नगर निगम में 10 वीं पास के लिए नौकरी

वडोदरा नगर निगम में एप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मदीवार 2 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या: 82

  • पद का नाम: एप्रेंटिस

योग्यता: 10वीं/12वीं पास और आटीआई की डिग्री होनी चाहिए
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Posted By ResultsHub8:33 AM

राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी, बिहार में 892 वैकेंसी

Filled under:

राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी, बिहार में 892 वैकेंसी

स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार में कई पदों के लिए 892 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
  • प्रोग्राम ऑफिसर
  • लैब टेक्निशियन
  • डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट
  • डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर
  • जीएनएम
  • स्टाफ नर्स
  • डेंटल सर्जन 
  • और कई अन्य

योग्यता: संबंधित विषयों की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा: 21-45 साल
आवेदन संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Posted By ResultsHub8:29 AM

Tuesday, February 3, 2015

साउथ-सेंट्रल रेलवे में वॉक इन इंटरव्यू

Filled under:

साउथ-सेंट्रल रेलवे में वॉक इन इंटरव्यू 2015


साउथ-सेंट्रल रेलवे में सेंट्रल हॉस्पीटल, सिकंदराबाद में वैकेंसी हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.
पद का नाम
  • सीनियर रेजिडेंट

पदों की संख्या
  • 12

चयन इंटरव्यू के आधआर पर किया जाएगा.
उम्र सीमा: 35 साल
वेन्यू: Office of the Medical Director, Central Hospital, Lallaguda, South Central Railway, Secunderabad
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub10:29 PM

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 120 वैकेंसी

Filled under:

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 120 वैकेंसी


नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में 120 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव

पदों की संख्या: 120
उम्र सीमा: 27 साल
पे स्केल: 25650
योग्यता: बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में 65 फीसदी अंक होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: GATE स्कोर कार्ड और इंटरव्यू
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें..

Posted By ResultsHub10:27 PM

तमिलनाड PSC में 417 वैकेंसी

Filled under:

तमिलनाड PSC में 417 वैकेंसी


तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन में असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए 417 पदों पर वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
  • असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर

पदों की संख्या: 417
योग्यता: 12वीं पास और डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर
उम्र सीमा: 30 साल
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub1:11 AM

मणिपुर हाई कोर्ट में क्लर्क के लिए वैकेंसी

Filled under:

मणिपुर हाई कोर्ट में क्लर्क के लिए वैकेंसी


मणिपुर हाई कोर्ट में एलडीसी और एलडीए के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम

  • लोअर डिविजनल क्लर्क
  • लोअर डिविजनल असिस्टेंट


पदों की संख्या
27



योग्यता: ग्रजेुएट

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

उम्र सीमा: 35 साल

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

Posted By ResultsHub12:56 AM

Sunday, February 1, 2015

कृषि मंत्रालय में 22 पदों पर वैकेंसी

Filled under:

कृषि मंत्रालय में 22 पदों पर वैकेंसी


कृषि मंत्रालय के पशुपालन, डेयरी, मत्‍स्‍यपालन विभाग में 22 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. आवेदन फरवरी माह के अंत तक भेजे जा सकते हैं.
आवेदन का पता:
अवरसचिव, कमरा नं- 436A, पशुपालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍यपालन विभाग ,
कृषि विभाग, नई दिल्‍ली
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub3:47 AM

10वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में वैकेंसी

Filled under:

10वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में वैकेंसी


रक्षा मंत्रालय ने 219 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक  उम्मीदवार 27 फरवरी 2015 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:

  • कुक: 14 पद
  • मोटर चालक (साधारण ग्रेड): 91 पद
  • नाई (एमटीएस): 14 पद
  • धोबी (एमटीएस):  14 पद
  • मोची: 14 पद
  • दर्जी (असबाब):  14 पद
  • दमकल ड्राइवर : 02 पद
  • फायरमैन ग्रेड 2: 53 पद
  • टेलीफोन ऑपरेटर ग्रेड 2: 01 पद
  • नर्स: 01 पद
  • हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट: 01 पद

आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष

योग्‍यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन के द्वारा आयोजित साक्षात्कार / परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियों, प्रशंसा-पत्रों, अनुभव प्रमाण-पत्रों, वर्ग प्रमाण-पत्रों के साथ अपने आवेदन-पत्र निम्न पते पर भेजें-फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय,
पूर्वी नौसेना कमान, अर्जुन ब्लॉक, दूसरा तल, नौसेना बेस,
विशाखापट्नम- 530,014 (आंध्र प्रदेश)

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Posted By ResultsHub3:46 AM
अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week