Tuesday, February 17, 2015

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Filled under:

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती 2015


फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दिलचस्पी आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवार विज्ञापन की प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन भेज सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के भीतर

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या: 08

 प्राचार्य: 01 पद
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 03 पद
लेखाकार: 01 पद
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 02 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क: 01 पद

वेतनमान

प्राचार्य:  15,600-39,100 रु. प्रतिमाह + 6600 रु. प्रतिमाह+  (पीबी -3)
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 9,300-34,800 रु. प्रतिमाह + 4200 रु. प्रतिमाह+  पीबी -2
लेखाकार: 9,300-34,800 रु. प्रतिमाह + 4200 रु. प्रतिमाह + पीबी -2
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 5,200-20,200 रु. प्रतिमाह + 2400 रु. प्रतिमाह + पीबी -1
लोअर डिवीजन क्लर्क: 5,200-20,200 रु. प्रतिमाह + 1900 रु. प्रतिमाह + पीबी -1

पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता

 प्राचार्य:  उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री और तीन वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए.
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक  होना चाहिए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री और तीन वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए.
लेखाकार:   उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में ग्रेजुएट होना चाहिए.
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में ग्रेजुएट होना चाहिए.
लोअर डिवीजन क्लर्क:  ईपीबी विनिमय का औऱ टेलीफोन ऑपरेटर ज्ञान और 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति के साथ 10 + 2 या हायर सेकेंडरी स्तर की समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.

आयु सीमा

प्राचार्य:  45
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 30
लेखाकार: 30
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 30
लोअर डिवीजन क्लर्क: 28
आवेदन शुल्क
 सभी उम्मीदवार "प्रिंसिपल, होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी संस्थान और एप्लाइड पोषण 'बंगलौर के पक्ष में देय डीडी के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होगा और साक्षात्कार में भाग लेने के लिए  कोई टीए / डीए स्वीकार्य नही होगा.

0 comments:

Post a Comment

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week