गोहत्या पर रोक जल्द!
महाराष्ट्र में जल्द ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले लंबे समय से लंबित महाराष्ट्र के विधेयक को जल्द ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की संभावना है. प्रदेश के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां यह बात कही.
किरीट सोमैया के नेतृत्व में सात सांसदों ने आज इस मसले पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुखर्जी ने इस पर जल्द ही उचित कार्रवाई के संकेत दिए हैं. प्रतिनिधिमंडल में अनिल शिरोले, गोपाल शेट्टी, नाना पटोले, कपिल पाटिल और सुनील गायकवाड. शामिल थे. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र पशु संरक्षण विधेयक, 1995 को 30 जनवरी, 1996 के पत्र के जरिए राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. इसके बाद कृषि पर विधेयक को लागू करने के प्रभावों पर स्पष्टीकरण के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ.
पिछले वर्ष अक्तूबर में भाजपा-शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में सत्ता में आने के बाद विधेयक को मंजूरी दिलाने से संबंधित फाइल पर आगे बढ.ने को मंजूरी दी थी. पिछले वर्ष 13 नवंबर को इसे गृह मंत्रालय को सौंपा गया था.
0 comments:
Post a Comment