Monday, February 16, 2015

सीआईएसएफ ने 700 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Filled under:

सीआईएसएफ ने 700 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हेड कांस्टेबल / मंत्री पद के 700 पदों के बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:  14 मार्च 2015

पदों का विवरण

हेड कांस्टेबल : 700

पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार इंटरमीडिएट / सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट /(10 + 2) परीक्षा
आयु सीमा: 18-25 वर्ष

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन- पत्र निम्न पतों पर पदानुसार भेजें-

पद के अनुसार पता

  •      डीआईजी, सीआईएसएफ, (नॉर्थ जोन-आई), सीआईएसएफ कैंपस, साकेत, पीओ: मालवीय नगर, नई दिल्ली 110017
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (पश्चिमी जोन-आई), सीआईएसएफ कॉम्प्लेक्स, डबल्यूजेड मुख्यालय, सेक्टर-35, खराघर, नवी मुंबई 410,210
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (दक्षिणी क्षेत्र), राजाजी भवन 'डी' ब्लॉक, बसंत नगर, चेन्नई-90
  •      रोड बोरिंग डीआईजी, सीआईएसएफ (ईस्ट जोन), पाटलिपुत्र के पास राज चिकित्सा, पटना-13 (बिहार)
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (नॉर्थ ईस्ट जोन) परिसर नं 553, पूर्वी कोलकाता टाउनशिप (कस्बा) कोलकाता-107

0 comments:

Post a Comment

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week