Monday, February 16, 2015

12वीं पास महिलाओं की भर्ती, 1800 पद खाली

Filled under:

12वीं पास महिलाओं की भर्ती, 1800 पद खाली | MP VYAPAM Recruitment 2015


मध्यप्रदेश शासन व्यावसायिक परीक्षा मंडल (VYAPAM), भोपाल ने मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।

पदों की कुल संख्या 1868 निर्धारित की गई है। सभी पद केवल महिला आवेदकों के लिए है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास या समकक्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदकों के पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। विज्ञापित पदों के लिए 5200 से 20200 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। संबंधित पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जा सकता है। विज्ञापित पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा 29 मार्च, 2015 को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को साक्षात्कार का मौका मिलेगा।

अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2015 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in. पर लॉग ऑन करें।

0 comments:

Post a Comment

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week