Saturday, September 26, 2015

7th Pay Commission Details in Hindi, News

Filled under:

7th Pay Commission Details in Hindi, News

७ वां वेतन आयोग


 केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग में बेसिक वेतन 26000 रुपए मासिक करने का आग्रह किया गया है लेकिन खबर है कि जस्टिस अशोक कुमार माथुर की अध्यक्षता वाला सातवां वेतन आयोग इतना मासिक वेतन देने के लिए केंद्र सरकार को नहीं कहने वाला है। अभी सबसे छोटे कर्मचारी का बेसिक वेतन 7000 रुपए है।  महंगाई के मद्देनजर वेतन में यह छलांग साढ़े तीन गुना से ज्यादा मांगी गई है।


इसी प्रकार से कैबिनेट सचिव और सबसे छोटे कर्मचारी के वेतन के बीच फासला 1:8 (एक अनुपात आठ) रखने की मांग है। खबर है कि सातवां वेतन आयोग इसे भी नहीं मानने जा रहा है. अभी कैबिनेट सचिव और सबसे छोटे कर्मचारी के वेतन में 1:12.5 (एक अनुपात साढ़े बारह) का अंतर है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी यह है कि सातवां वेतन आयोग यह जरूर ध्यान रखेगा कि छोटे-बड़े कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक समान प्रतिशत में की जाए। पिछला वेतन आयोग कई मामलों में बहुत अच्छा रहा था लेकिन उसमें यह विसंगति रह गई थी कि किसी पद को 5% की वेतन वृद्धि मिल गई थी और किसी को उससे कम।

सबसे छोटे कर्मचारी के लिए बेसिक वेतन 26000 रुपए करने की मांग करने वाले मजदूर संगठनों का तर्क यह है कि अभी उन्हें 7000 बेसिक और 113% डीए मिलाकर (इसमें मोदी सरकार से मिली 6% की बढ़ोतरी भी शामिल की जानी है) 15 हजार रुपए से ज्यादा मिल रहे हैं। इसलिए बेसिक वेतन 26 हजार करना ज्यादा बड़ी बढ़ोतरी नहीं है। उनका यह भी कहना है कि सातवें वेतन आयोग ने बाजार में वस्तुओं के जो भाव जमा किए हैं, वो पुराने हैं और थोक बाजार से जमा किए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि गेहूं, चावल, दाल के भाव काफी ऊपर चढ़े हुए हैं। इन दलीलों का असर सातवें वेतन आयोग पर होगा, अभी कहना मुश्किल है।

Posted By ResultsHub9:48 AM

TSGENSCO तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्ती २०१५

TSGENSCO तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्ती २०१५ 

तेलंगाना स्टेट पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (TSGENSCO) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर २०१५  तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम: असिस्टेंट इंजीनियर

पदों की संख्या: 856

पे स्केल: 41155-63600 रुपये
उम्र सीमा: 18-44 साल
आवेदन फीस: 100 रुपये
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा की तारीख: 14 नवंबर
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://tsgenco.telangana.gov.in/home.do

Posted By ResultsHub6:04 AM

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में वैकेंसी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में वैकेंसी


कर्मचारी राज्य बीमा निगम में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम: जूनियर इंजीनियर
  • पदों की संख्या: 154


पे स्केल: 9300-34800 रुपये

उम्र सीमा: 30 साल

आवेदन फीस: 300 रुपये

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.esic.nic.in/index.php

Posted By ResultsHub6:01 AM

ऊर्जा विकास निगम में 597 पदों पर वैकेंसी

ऊर्जा विकास निगम में 597 पदों पर वैकेंसी

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में 597 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण :


  • असिस्‍टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 25 पद
  • असिस्‍टेंट एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर: 25 पद
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO): 12 पद
  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर : 75 पद
  • असिस्‍टेंट इंजीनियर: 10 पद
  • जूनियर असिस्‍टेंट इंजीनियर: 15 पद
  • असिस्‍टेंट ऑपरेटर: 30 पद
  • एसबीओ ग्रेड 2: 200 पद
  • जूनियर लाइनमैन: 200 पद
  • फिटर गेड 2: 5 पद


उम्र सीमा: 35 से 40 साल
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Posted By ResultsHub6:00 AM

Sunday, September 20, 2015

J&K Police Bharti 2015

Filled under:

J&K Police Bharti 2015


जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में 4000 वैकेंसी निकाली है. उम्‍मीदवार 15 अक्टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
एग्‍जीरक्‍यूटिव: 1000 पद

आर्म्‍ड पुलिस: 3000 पद
पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये
उम्र सीमा: 18 से 28 साल
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास

Posted By ResultsHub5:40 AM

Saturday, June 6, 2015

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 116 वैकेंसी

Filled under:

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 116 वैकेंसी


स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 26 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
स्पोर्ट्स कोच
पदों की संख्या: 116
उम्र सीमा: 30 साल
योग्यता: डिप्लोमा इन कोचिंग
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और फील्ड टेस्ट के  आधार पर होगा.
आवेदन फीस: 500 रुपये

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.sportsauthorityofindia.nic.in/

Posted By ResultsHub8:54 AM

Monday, June 1, 2015

LIC में 5066 पदों पर वैकेंसी

Filled under:

LIC में 5066 पदों पर वैकेंसी | LIC 2015 bharti 


लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) में 5066 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम: अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर

  • सेंट्रल जोनल ऑफिस, भोपाल: 363 पद
  • ईस्‍टर्न जोनल ऑफिस, कोलकाता : 597 पद
  • ईस्‍ट सेंट्रल जोनल ऑफिस, पटना: 506 पद 
  • नॉर्थन जोनल ऑफिस, नई दिल्‍ली: 682 पद
  • नॉर्थन सेंट्रल जोनल ऑफिस, कानपुर: 622 पद
  • साउथर्न जोनल ऑफिस, चेन्‍नई: 679 पद
  • साउथ सेंट्रल जोनल ऑफिस, हैदराबाद: 699 पद
  • वेस्‍टर्न जोनल ऑफिस, मुंबई: 918 पद

पदों की संख्‍या: 5066

पे स्‍केल: 11535-28865 रुपये

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट


ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub7:45 PM

Saturday, May 30, 2015

NRHM में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए नौकरियां

Filled under:

NRHM में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए नौकरियां



नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM), राजस्थान में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या: 351

पद का नाम:
  • मैनेजर
  • कंसल्टेंट
  • ऑफिसर
  • कॉर्डिनेटर
  • असिस्टेंट
  • और कई अन्य पद

सैलरी: पदों के हिसाब से 15000 हजार से ज्यादा सैलरी मिलेगी.

चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. 
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://rajswasthya.nic.in/NewAppointment.htm

Posted By ResultsHub3:57 AM

Tuesday, May 26, 2015

भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए कई नौकरियां

Filled under:

भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए कई नौकरियां


उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन समेत कई पदों के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जून से 30 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम

  • पोस्टमैन
  • मेलगार्ड
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ(एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (सबॉर्डेिनेट ऑफिस)


पदों की संख्या

  • पोस्टमैन: 602
  • मेलगार्ड: 20
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ(एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस): 42
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (सबॉर्डेिनेट ऑफिस): 268


पे स्केल: 5200-20200 रुपये +ग्रेड पे 2000/- रुपये


उम्र सीमा: 18-27 साल. रिजर्व कैटेगरी वर्ग के आवेदकों को निर्धारित नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है. उम्र की गणना 30 जून, 2015 से की जाएगी.

  • योग्यता: पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए दसवीं पास और एमटीएस के लिए दसवीं पास के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट
  • आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन शुल्क के तहत जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये जमा करने होंगे.


ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: www.indiapost.gov.in

Posted By ResultsHub12:13 AM

Thursday, May 21, 2015

केंद्रीय विद्यालय संगठन में 4339 वैकेंसी

Filled under:

केंद्रीय विद्यालय संगठन  में 4339 वैकेंसी


केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 4339 वैकेंसी निकली है  इच्‍छुक उम्‍मीदवार 22 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • वाइस प्रिंसिपल: 30 पद
  • फाइनेंस ऑफिसर: 1 पद
  • असिस्‍टेंट ग्रेड: 75 पद 
  • अपर डिविजन क्‍लर्क: 153 पद
  • लोअर डिविजन क्‍लर्क: 312 पद
  • हिंदी ट्रांस्‍लेशन ग्रेड- बी : 5 पद
  • स्‍टेनोग्राफर: 8 पद
  • असिस्‍टेंट एडिटर टीचर: 1 पद
  • पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर: 387 पद
  • ट्रेंड ग्रेड टीचर: 654 पद
  • लाइब्रेरियन: 74 पद
  • प्राइमरी टीचर: 2566 पद
  • पीआरटी म्‍यूजिक: 73 पद 


चयन प्रक्रिया:
उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए kvsangathan.nic.in पर क्लिक करें.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Posted By ResultsHub5:21 AM

Thursday, May 14, 2015

MPPEB में ग्रुप-डी के1333 पदों पर भर्ती

Filled under:

MPPEB में ग्रुप-डी के1333 पदों पर भर्ती


मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप-डी कैटेगरी के 1,333 पदों के लिए आवेदन जारी किया है. इसके तहत चौकीदार समेत कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून 2015  है.


  • पद का नाम : चौकीदार



  • पदों की संख्या: 1,333



  • उम्र सीमा: 18 से 40 साल



  • वेतनमान: 4,440-7,440 रुपये ग्रेड पे 1,300 रुपये 

आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तहत अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी और विकलांग वर्ग के आवेदकों को 150 रुपये जमा करने होंगे.


चयन: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा ‌के आधार पर किया जाएगा.


ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. www.vyapam.nic.in

Posted By ResultsHub5:35 AM

Wednesday, May 13, 2015

असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर 104 वैकेंसी

Filled under:

असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर 104 वैकेंसी


बिधान चंद्र कृ‍षि विश्‍वविद्यालय (BCKV) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर 104 वैकेंसी निकली है. इच्‍छु‍क उम्‍मीदवार 1 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

असिस्‍टेंट प्रोफेसर: 49
पे स्‍केल: 15600-39100/-

प्रोफेसर: 36
पे स्‍केल: 37400-67000/

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से मास्‍टर डिग्री
उम्र सीमा: 40 - 55 साल
जॉब लोकेशन: मोहनपुर, पश्चिमबंगाल
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Posted By ResultsHub10:22 PM

Thursday, May 7, 2015

प्रसार भारती में न्‍यूजरीडर के पद पर वैकेंसी May 2015 Prasar Bharti Jobs

Filled under:

प्रसार भारती में न्‍यूजरीडर के पद पर वैकेंसी May 2015


प्रसार भारती में वैकेंसी न्‍यूजरीडर कम ट्रांस्‍लेटर के पद पर वै‍केंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 29 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम: न्‍यूजरीडर कम ट्रांसलेटर


  • पदों की संख्‍या: 34 पद


  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से अंग्रेजी भाषा में ग्रेजुएट


  • उम्र सीमा: 21 से 45 साल


  • पे स्‍केल: 23000/- रुपये 


ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub5:04 AM

Sunday, May 3, 2015

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी

Filled under:

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी


कमिश्‍नर ऑफ हायर एजुकेशन(CHE) , गांधीनगर में असिस्‍टेंट टीचर के पद पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम: असिस्‍टेंट टीचर
  • पदों की संख्‍या: 496 पद 
  • पे स्‍केल: 16500


योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से पोस्‍टग्रेजुएट होने के साथ नेट पास

चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन मैरिट के अाधार पर किया जाएगा.

ज्‍यादा जानकरी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub11:42 PM

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी

Filled under:

CHE में असिस्‍टेंट टीचर के 496 पदों पर वैकेंसी


कमिश्‍नर ऑफ हायर एजुकेशन(CHE) , गांधीनगर में असिस्‍टेंट टीचर के पद पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: असिस्‍टेंट टीचर
  • पदों की संख्‍या: 496 पद 
  •  
  •  
  • पे स्‍केल: 16500
  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से पोस्‍टग्रेजुएट होने के साथ नेट पास

चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन मैरिट के अाधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकरी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub3:54 AM

PWD, महाराष्‍ट्र में 252 पदों पर वैकेंसी

PWD, महाराष्‍ट्र में 252 पदों पर वैकेंसी

लोक निर्माण विभाग (PWD) महाराष्‍ट्रमें 252 वैकेंसी निकली है . इच्छुक अभ्यर्थी 13 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • जूनियर क्‍लर्क: 15 पद
  • असिस्‍टेंट स्‍टोरकीपर: 3 पद
  • क्‍लर्क: 1 पद
  • टेलीफोन ऑपरेटर: 6 पद
  • चपरासी: 6 पद
  • ग्रुप डी: 1 पद
  • चौकीदार: 15 पद
  • रूम अटेंडेंट: 4 पद
  • कुक: 15 पद
  • लैबोरेट्री अटेंडेंट: 1 पद
  • हेल्‍पर: 4 पद
  • सफाईकर्मी: 11 पद
  • मजदूर: 170 पद


पे स्‍केल: 5200-20200/-

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास 
उम्र सीमा: 28 से 33 साल
चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा  के  आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकरी के लिए यहां क्लिक करें.


Posted By ResultsHub3:53 AM

Friday, May 1, 2015

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में वैकेंसी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में वैकेंसी


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)  में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 14 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर
मकेनिकल इंजीनियर
कंप्यूटर साइंस इंजीनियर
सीविल इंजीनियर
इलेक्टिकिल इंजीनियर
पदों की संख्या: 394
योग्यता: संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री
ज्यादा जानकारी के लिए www.bel-india.com पर जाएं.

Posted By ResultsHub3:16 AM

Thursday, April 30, 2015

CBRI Bharti 2015 में प्रोजेक्‍ट असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी

Filled under:

CBRI में प्रोजेक्‍ट असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी

सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) में प्रोजेक्‍ट असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: प्रोजेक्‍ट असिस्टेंट
  • पदों की संख्या: 2 पद
  • योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग में B.E / B. Tech. पास
  • उम्र सीमा: 28 साल

पे स्‍केल: 14000/- रुपये
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Posted By ResultsHub7:57 AM

MPEDA में जूनियर क्लर्क और स्टेनोग्राफर के लिए करें आवेदन

Filled under:

MPEDA में जूनियर क्लर्क और स्टेनोग्राफर के लिए करें आवेदन

मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (MPEDA) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं . इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • जूनियर क्‍लर्क: 17 पद
  • पे स्‍केल: 5200-20200/-
  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट 
  • जूनियर स्‍टेनोग्राफर: 6 पद
  • पे स्‍केल: 5200-20200/-
  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास


उम्र सीमा: 28 साल
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub7:55 AM

BHEL 2015 Recruitment भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में वैकेंसी

Filled under:

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में वैकेंसी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)  में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 14 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:

  • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर
  • मकेनिकल इंजीनियर
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियर
  • सीविल इंजीनियर
  • इलेक्टिकिल इंजीनियर


पदों की संख्या: 394

योग्यता: संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री

ज्यादा जानकारी के लिए www.bel-india.com पर जाएं.

Posted By ResultsHub7:54 AM

Tuesday, April 28, 2015

OPSC Recruitment 2015 जल संसाधन विभाग, ओडिशा में 657 इंजीनियर्स की भर्ती

Filled under:

जल संसाधन विभाग, ओडिशा में 657 इंजीनियर्स की भर्ती

Recruitment to the Post of Asst. Executive Engineer (Civil) and Asst. Executive Engineer (Mechanical) (Advt. NO. 03 of 2015-16).

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन ने जल संसाधन विभाग में इंजीनियर्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार में 657 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम

  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मेकेनिकल)

पदों की संख्या

  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल): 657
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मेकेनिकल): 25


योग्यता: कैंडिडेट्स के पास सिविल औऱ मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है.
उम्र सीमा: 21-32 साल
चयन: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

आवोदन शुल्क: 300 रुपये

और ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub10:56 PM

WB Postman Recruitment 2015 Application Form

Filled under:

WB: दसवीं पास के लिए पोस्टमैन की सीधी भर्ती

WB Postman Recruitment 2015 Application Form & Details

वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल ने पोस्टमैन और मेलगार्ड की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम
पोस्टमैन और मेलगार्ड

पदों की संख्या: 359

उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 20 मई, 2015 से की जाएगी. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

योग्यता: उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए.

चयन: उम्मीदवार का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है जिसकी आखिरी तारीख 20 मई, 2015 है. जनरल आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा एग्जामिनेशन फीस के लिए शुल्क 400 रुपये है.

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें 

Posted By ResultsHub10:54 PM

1690 कंडक्टरों की भर्ती, 12वीं पास भरे फॉर्म

Filled under:

1690 कंडक्टरों की भर्ती, 12वीं पास भरे फॉर्म


यूपी सबॉडिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्य सड़क परिवहन निगम उत्तर प्रदेश के लिए 1609 पदों पर कंडक्टरों की भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मई, 2015 है. UPSSSC: 12वीं पास के लिए 2831 भर्ती

योग्यता: उम्मीदवार का माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए.
उम्र सीमा: इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है.
आवेदन शुल्क: 160 रुपये
वेतन: 5200-20200, ग्रेड पे-1900
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 24 अप्रैल, 2015
  • ऑनलाइन शुल्क जमा होंगे: 27अप्रैल, 2015
  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 25 मई, 2015
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 27 मई, 2015
  • आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 29 मई, 2015
आवेदन करने के लिए और ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

Posted By ResultsHub12:22 AM

Monday, April 27, 2015

वेस्ट बंगाल दसवीं पास के लिए पोस्टमैन की सीधी भर्ती

वेस्ट बंगाल दसवीं पास के लिए पोस्टमैन की सीधी भर्ती

वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल ने पोस्टमैन और मेलगार्ड की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम

  • पोस्टमैन और मेलगार्ड


पदों की संख्या: 359

उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 20 मई, 2015 से की जाएगी. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

योग्यता: उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए.

चयन: उम्मीदवार का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है जिसकी आखिरी तारीख 20 मई, 2015 है. जनरल आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा एग्जामिनेशन फीस के लिए शुल्क 400 रुपये है.

आवेदन और नौकरी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें - आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub5:17 AM

Sunday, April 19, 2015

LIC हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड में वैकेंसी निकली है

Filled under:

LIC हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड में वैकेंसी निकली है


LIC हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:

  • असिस्टेंट
  • असिस्टेंट मैनेजर

पदों की संख्या: 293
उम्र सीमा: 21-28 साल
योग्यता: ग्रेजुएशन और RRB-CWE-III परीक्षा पास होनी चाहिए.
आवेदन फीस: 150 रुपये
आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 अप्रैल
इंटरव्यू की संभावित तारीख: 25 मई
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Posted By ResultsHub1:27 AM

Friday, April 17, 2015

परमाणु ऊर्जा विभाग में हो रही है भर्ती

परमाणु ऊर्जा विभाग में हो रही है भर्ती


भारत सरकार परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 135 है। इसमें वैज्ञानिक अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, उप प्रबंधक, उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उप विधि अधिकारी व अन्यपद शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • इन पदो पर शैक्षिक योग्यता अलग अलग तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।


ऎसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई 2015 है। अधिक जानकारी के लिए www.npcilcareers.co.in पर लॉगऑन करें।

Posted By ResultsHub1:21 AM

Wednesday, April 15, 2015

Bihar Professor Recruitment 2015 - बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए करें आवेदन

Filled under:

Bihar Professor Recruitment 2015 - बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए करें आवेदन

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 05 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम: असिस्टेंट प्रोफेसर

Post Name : Assistant Professor 

स्ट्रीम: 

  • लेदर टेक्नोलॉजी
  • इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • इंग्लिश केमिस्ट्री
  • ज्योलॉजी
  • मैथमेटिक्स

 
 
पदों की संख्या: 408
पे स्केल: 15,600-39,100
उम्र सीमा: 22 साल

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें....

Posted By ResultsHub7:51 AM

Sunday, April 12, 2015

Airports Authority of India Recruitment 2015 AAI में 322 पदों पर वैकेंसी

Filled under:

AAI में 322 पदों पर वैकेंसी

Airports Authority of India Recruitment 2015 Details & Application Procedure is given below : 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में 322 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 20 जून 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर स‍कते हैं.

पदों का विवरण:

  • जूनियर एक्‍जीक्‍यूटिव : 154 पद

पे स्‍केल: 16400-40500
उम्र सीमा: 27 साल


  • मैनेजर: 146 पद

पे स्‍केल: 16400-40500
उम्र सीमा: 32 साल


  • डिप्‍टी कंपनी सेक्रेटरी: 22 पद

पे स्‍केल: 16400-40500
उम्र सीमा: 40 साल
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub8:39 PM

Saturday, April 11, 2015

Indian Navy Recruitment 2015 - इंडियन नेवी में नौकरी पाने का मौका

Filled under:

Indian Navy Recruitment 2015 - इंडियन नेवी में नौकरी पाने का मौका

इंडियन नेवी ने अविवाहित मेल स्टूडेंट्स के लिए आवेदन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: एमआर (म्यूजीसियन)


  • योग्यता: 10वीं पास


म्यूजिकल एबिलिटी: म्यूजिक थ्योरी की बेसिक नॉलेज, वेस्टर्न क्लासिकल के प्रैक्टिकल स्किल के अलावा स्टिरिंग, की-बोर्ड, ब्रास बजाना आना चाहिए.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा, शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार को 13-16 जुलाई के बीच स्क्रिनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा.

मेडिकल स्टैंडर्ड:

  • उम्मीदवारों की हाइट 157सेमी होनी चाहिए.
  • आईसाइट नेवी के नियम के हिसाब से हों.
  • जिन उम्मीदवारों को आर्म्ड फोर्सेस के मेडिकल टेस्ट में फेल कर दिया गया है, वे आवेदन भरने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे.


पे स्केल:
5200-20200

ज्यादा जानकारी के लिए www.joinindiannavy.gov.in पर क्लिक करें. 

Posted By ResultsHub8:55 PM

Ministry of Railway Recruitment 2015 रेल मंत्रालय में कई पदों के लिए वैकेंसी

Ministry of Railway Recruitment 2015 रेल मंत्रालय में कई पदों के लिए वैकेंसी


रेल मंत्रालय में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम और आवेदन की आखिरी तारीख:
  • एजीएम/जेजीएम/डीजीएम: 8 मई
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर: 8 मई
  • चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर: 6 मई
  • मैनेजर: 30 अप्रैल: 30 अप्रैल
  • डिप्टी जनरल मैनेजर: 30 अप्रैल

योग्यता: संबंधित स्ट्रीम से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.


Posted By ResultsHub8:41 PM

Friday, April 10, 2015

JPSC 2015 Recruitment - झारखंड लोक सेवा आयोग में 556 नौकरियां

Filled under:

JPSC 2015 Recruitment - झारखंड लोक सेवा आयोग में 556 नौकरियां

झारखंड लोक सेवा आयोग ने 556 पदोें के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम: चिकित्सा अधिकारी
  • पदों की संख्या: 556
  • उम्र सीमा: 23-35 साल
  • पे स्केल: 9,300-34,800


योग्यता: उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.

कार्य-अनुभव: उम्मीदवारों के पास कम से कम एक साल के इन्टर्नशिप का अनुभव हो.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub9:44 PM

Wednesday, April 8, 2015

ONGC Recruitment 2015 - ONGC में कई पदों पर नौकरियां

Filled under:

ONGC Recruitment 2015 - ONGC में कई पदों पर नौकरियां

ONGC Recruitment 2015

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) द्वारा कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 25 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • असिस्‍टेंट टेक्‍नीशियन: 51
  • TA Gd.III केमेस्‍ट्री : 10 पद
  • मरीन रेडियो असिस्‍टेंट: 20 पद
  • असिस्‍टेंट रिग्‍मा: 31 पद
  • असिस्‍टेंट Gd.III: 3 पद
  • सिक्‍योरिटी सुपरवाइजर: 2 पद
  • जूनियर असिस्‍टेंट टेक्‍नीशियन: 4 पद
  • जूनियर फायर सुपरवाइजर: 9 पद
  • जूनियर स्लिंगर कम रिगर: 1 पद
  • जूनियर मोटर वैकेल ड्राइवर : 2 पद
  • जूनियर सिक्‍योरिटी सुपरवाइजर: 1पद
  • जूनियर असिस्‍टेंट ऑपरेटर: 35 पद


उम्र सीमा: 18 से 30 वर्ष

चयन प्रकिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub9:56 PM

MCGM Recruitment 2015 MCGM में असिस्‍टेंट इंजीनियर के पद पर वैकेंसी

Filled under:

MCGM में असिस्‍टेंट इंजीनियर के पद पर वैकेंसी


म्‍युनसिपल कॉपरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (MCGM) में असिस्‍टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवर 15 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
  • पद का नाम: असिस्‍टेंट इंजीनियर
  • पदों की संख्‍या: 74 पद
  • पे स्‍केल: 9300-34800
  • उम्र सीमा: 30 से 48 वर्ष
  • चयन प्रकिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub9:51 PM

Tuesday, April 7, 2015

Police Bharti SSC Recruitment 2015 - कर्मचारी निवड आयोगांतर्गत सुरक्षा दलात दोन हजार पदांची भरती

Police Bharti SSC Recruitment 2015 - कर्मचारी निवड आयोगांतर्गत सुरक्षा दलात दोन हजार पदांची भरती


कर्मचारी निवड आयोगांतर्गत सुरक्षा दलात मेगा भरती होत आहे. एकूण २९०२ पदांसाठी ही भरती होत आहे. निवड झालेल्यांची उप निरीक्षक पदावर नियुक्ती होणार आहे.

केंद्रीय सशस्त्र पोलीस दलात उप-निरीक्षक ही १७०६ पदे भरण्यात येणार आहेत. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा दलात ११०१ उप-निरीक्षक पदे भरण्यात येणार आहेत. दिल्ली पोलीस दलात उप-निरीक्षक पदाच्या ९५ जागा भरण्यात येणार आहेत.

या पदांसाठी ऑनलाईन अर्ज मागविण्यात येत आहेत. अर्ज करण्याची अंतिम तारीख २८ एप्रिल २०१५ आहे.

यासंबंधीची जाहिरात एम्प्लॉयमेंट न्यूजच्या २७ मार्च ते ३ एप्रिल २०१५ च्या अंकात प्रसिद्ध झाली आहे. अधिक माहिती http://ssconline.nic.in या संकेतस्थळावर उपलब्ध आहे.

Posted By ResultsHub9:34 PM

IIT Mumbai Recruitment 2015 - IIT बॉम्बे में कई पदों के लिए नौकरी

Filled under:

IIT बॉम्बे में कई पदों के लिए नौकरी


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे में वैकेंसी है. इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 15 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम

  • सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट
  • प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट
  • सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट
  • प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट

चयन : उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
पदों की संख्या: 05

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

Posted By ResultsHub8:58 PM

Railway Goods Guard Recruitment 2015 - रेलवे में गुड्स गार्ड की भर्ती 2015

Railway Goods Guard Recruitment 2015 - रेलवे में गुड्स गार्ड की भर्ती 2015

Railway Goods Guard Recruitment 2015
 साउथ वेस्टर्न रेलवे ने गुड्स गार्ड के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. 

ये सभी पद जनरल डिपार्टमेंटल कांपिटेटिव एग्जाम द्वारा भरे जाएंगे. इन पदों के लिए SWR, RWF, YNK के कर्मी ही आवेदन कर सकते हैं.


  • पद का नाम - गुड्स गार्ड
  • पदों की संख्या : 54
  • योग्यता: ग्रेजुएशन
  • उम्र सीमा:42 साल

कैसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub8:56 PM

Himachal Pradesh Gramin Bank Recruitment 2015 हिमाचल प्रदेश्‍ा ग्रामीण बैंक में वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश्‍ा ग्रामीण बैंक में वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश्‍ा ग्रामीण बैंक में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
  • ऑफिसर स्केल-I : 38 पद
पे स्‍केल: 14500- 25700

ऑफिसर असिस्‍टेंट: 134 पद
पे स्‍केल: 7200-19300

चयन प्रक्रिया: उम्‍मीदवारों का चयन सितंबर में IBPS द्वारा कराई गई RRBs- CWE-III एग्‍जाम और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. 

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub11:09 AM

Monday, April 6, 2015

PNB BANK Recruitment 2015 पीएनबी में हो रही है विभिन्न पदों पर भर्ती

PNB BANK Recruitment 2015 पीएनबी में हो रही है विभिन्न पदों पर भर्ती


PUNJAB NATIONAL BANK INVITES ON-LINE APPLICATIONS FOR RECRUITMENT OF 53 SPECIALIST OFFICERS

OPENING DATE FOR ON-LINE REGISTRATION                   31.03.2015
CLOSING DATE FOR ON-LINE REGISTRATION                    16.04.2015

 पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 53 है। इसमें प्रबंधक, कंपनी सचिव, डाटा एनालिस्ट, मैकेनिकल, फायर ऑफिसर व अन्य पद शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • कंपनी सचिव - स्नातक डिग्री के साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया का सदस्या होना अनिवार्य
  • मैनेजर - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री
  • ऑफिसर (डाटा एनालिस्ट) - स्टेटिस्टिक्स या मैथेमेटिक्स में ऑनर्स के साथ बैचलर्स डिग्री
  • इंडस्ट्री मैकेनिकल - मैकेनिकल इंजीनियरिंग की किसी भी विधा में बीई/बीटेक
  • इंडस्ट्री टेक्सटाइल - टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की किसी भी विधा में बीई/बीटेक
  • फायर ऑफिसर - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक
  • प्रिंटिंग टेक्नोलॉजिस्ट - प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक


आयु सीमा
21 से 40 वर्ष, आरक्षत वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2015 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और भूतपूर्व कर्मचारी को 400 रूपए बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 50 रूपए निर्घारित प्रक्रिया से जमा करने होंगे।

ऎसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रेल है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए www.pnbindia.in पर लॉग ऑन करें।


Posted By ResultsHub1:11 AM

Sunday, April 5, 2015

PGIMER Job Vacancy 2015 , चंडीगढ़ में नौकरी पाने का मौका

Filled under:

PGIMER, चंडीगढ़ में नौकरी पाने का मौका

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू दे सकते हैं.

इंटरव्यू की तारीख: 15 अप्रैल 2015
पद का नाम:
  • असिस्टेंट प्रोफेसर

योग्यता: MBBS डिग्री
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .....

Posted By ResultsHub9:00 PM

Jobs in BHEL 2015 Apply Now भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 8 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: इंजीनियर
पदों की संख्या: 85
उम्र सीमा: 25 साल
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .......

Posted By ResultsHub8:55 PM

Ministry of Water Resources Recruitment 2015 जल संसाधन मंत्रालय में नौकरी पाने का मौका

Filled under:

जल संसाधन मंत्रालय में नौकरी पाने का मौका

Ministry of Water Resources Recruitment 2015 Details & Application Procedure details

 जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रकाशन के 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • सदस्य सचिव
  • इंजीनियर
  • एनवायरमेंट स्पेशलिस्ट
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
  • अकाउंटेंट ऑफिसर
  • जूनियर इंजीनियर
  • ड्राफ्ट्समैन
  • जूनियर इंजीनियर
  • डिजाइन असिस्टेंट
  • अकाउंट ऑफिसर
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर


पदों की संख्या: 25
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ....

Posted By ResultsHub4:57 AM

Saturday, April 4, 2015

RGRVY Recruitment 2015 राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान में वैकेंसी 2015

Filled under:

राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान में वैकेंसी 2015

राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • रजिसट्रार
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • प्रोफेसर
  • सेक्शन ऑफिसर

कुल पदों की संख्या: 13

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

Posted By ResultsHub10:37 PM

Thursday, April 2, 2015

Air India Recruitment 2015 में ग्रेजुएट्स के लिए 402 भर्ती

Air India में ग्रेजुएट्स के लिए 402 भर्ती

Air India Recruitment 2015

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में सिक्योरिटी एजेंट के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

पद का नाम

  • सिक्योरिटी एजेंट
  • पदों का विवरण
  • वेस्टर्न रीजन


पदों की संख्या: 175
इंटरव्यू का दिन:
25 अप्रैल
इंटरव्यू वेन्यू: Air India Staff Housing Old
Colony Ground, Kalina, Santa
Cruz(E), Mumbai 400 029
सदर्न रीजन: 92
इंटरव्यू का दिन: 05 मई
इंटरव्यू वेन्यू:
Railway Recreation Club,
Behind Rail Nilayam, Near
Secunderabad Railway
Station, Hyderabad 500 003

चेन्नई
पदों की संख्या: 74
इंटरव्यू का दिन: 19 मई
इंटरव्यू वेन्यू:
Air India sports Stadium, Air
India Housing Colony, GST
Road, Meenambakkam, Near
Palavanthaangal Railway
Station,
Chennai 600 027

केरल

पदों की संख्या: 61
इंटरव्यू का दिन और वेन्यू के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट देखें
.उम्र सीमा: 28 साल
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .. 

Posted By ResultsHub12:37 AM

Tuesday, March 31, 2015

Ministry of Environment and Forests Recruitment 2015 पर्यावरण व वन मंत्रालय में नौकरी

Filled under:

पर्यावरण व वन मंत्रालय में नौकरी 

Ministry of Environment and Forests Recruitment 2015

पर्यावरण व वन मंत्रालय ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम और आवेदन की आखिरी तारीख:
  • चेयरमैन (30 अप्रैल)
  • टेक्निकल ऑफिसर (12 मई)
  • साइंटिस्ट (7 मई)
  • रिसर्च ऑफिसर (12 मई)

 
 
पदों की संख्या: 58
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. ...

Posted By ResultsHub11:09 PM

Monday, March 30, 2015

Punjab, Haryana Highciurt Bharti 2015 - हाई कोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए क्लर्क की 408 नौकरी

Filled under:

हाई कोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए क्लर्क की 408 नौकरी


पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए 424 पदों पर क्लर्क के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
  • क्लर्क

पदों की संख्या
  • 424

योग्यता: उम्मीदवार का किसी बी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए या बीएससी पास होना जरूरी है. इसके अलावा दसवीं में उसके पास हिंदी विषय होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.

उम्र सीमा: जनरल : 18-42
चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: मेल-500 रुपये. फीमेल-250 रुपये.
आवेदन करने संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub11:42 PM

Sunday, March 29, 2015

DERC में स्‍टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी

DERC में स्‍टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी


दिल्‍ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) में स्‍टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं

पद का नाम: स्‍टेनोग्राफर
पदों की संख्या: 3
योग्यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट
पे स्‍केल: 4200
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub9:30 PM

Saturday, March 28, 2015

Karnataka Health Department 10th Pass Recruitment

Filled under:

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1582 नौकरियां in Karnataka

Karnataka Health Department 10th Pass Recruitment for 10th passed candidates under this recruitment there are 1582 vacancy. Last date to apply is 30 April 2015. More Details & important Links are given below.

कर्नाटक स्टेट हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर डिपार्टमेंट में 1582 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पदों की संख्या: 1582
  • योग्यता: 10वीं पास
  • उम्र सीमा: 18-35 साल 


Posted By ResultsHub8:37 PM

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1877 वैकेंसी

Filled under:

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1877 वैकेंसी | MPPEB 12 Passed Job Bharti 2015

MPPEB - Madhya Pradesh Professional Examination Board 2015 invites an application From 12th passed candidates. Last date to apply is 26 April 2015. All details are given below in Hindi : 



मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने कई पदों के लिए 1877 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम:
  • लैब टेक्निशियन
  • रेडियोग्राफर
  • लैब असिस्टेंट 
  • हेल्थ विजिटर
  • डेन्टल मेकेनिक
  • लाइब्रेरी अटेंडेंट
  • टेक्निशियन अल्ट्रासाउंड
  • और कई अन्य पद 

योग्यता: 12वीं पास
उम्र सीमा: 18-40 साल
पे स्केल: 16,560 रुपये
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Posted By ResultsHub6:00 AM

Thursday, March 26, 2015

BVFCL में नौकरी पाने का मौका

Filled under:

BVFCL में नौकरी पाने का मौका

ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. उम्‍मीदवार 17 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: (मैनेजमेंट ट्रेन)
कैमिकल: 15
मैकेनिकल: 5
इलेक्ट्रिकल: 5
इंस्‍ट्रूमेंटेशन: 5
सिविल: 2
मैटेरियल मैनेजमेंट: 4
अकाउंट: 7
लीगल: 1

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से BE/ B.Tech / PG degree / PGDM / MBA
पे स्केल: 8600-14600/
उम्र सीमा: 30 वर्ष
उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Posted By ResultsHub8:07 PM

Vodafone में नौकरी पाने का मौका

Vodafone में नौकरी पाने का मौका

Vodafone में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता:
  • बीई/बीटेक

पद का नाम:
  • ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी
  • जॉब लोकेशन: पुणे, बेंगलुरू
  • इंडस्ट्री: IT jobs

पता: Vodafone Shared Services India Grd to 4th Floor, Cluster D Wing – 3, EON Free Zone, Kharadi Pune 411014

Posted By ResultsHub4:25 AM

टाटा मेमोरियल सेंटर में वॉक इन इंटरव्यू

Filled under:

टाटा मेमोरियल सेंटर में वॉक इन इंटरव्यू | Tata Memorial Recruitment 2015

टाटा मेमोरियल सेंटर, ACTREC में जूनियर रिसर्च फेलो के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
  • जूनियर रिसर्च फेलो

इंटरव्यू की तारीख: 8 अप्रैल 2015

Posted By ResultsHub4:13 AM

Wednesday, March 25, 2015

Air India में 12वीं पास के लिए 428 वैकेंसी

Air India में 12वीं पास के लिए 428 वैकेंसी

एयर इंडिया में 12वीं पास मेल और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए केबिन क्रू के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
  • ट्रेनी केबिन क्रू

IAF में10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी
पदों की संख्या
  • नॉर्दर्न रीजन: 206
  • इस्टर्न रीजन: 173
  • सदर्न रीजन: 11
  • वेस्टर्न रीजन: 39

कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क: 600 रुपये
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 20-30 साल के बीच होनी चाहिए.
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास, उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश भाषा का भी ज्ञान होना बेहद जरूरी है.
मेल और फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट

  • मेल: 172 cms 
  • फीमेल: 60 cms

चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन ग्रुप डायनमिक और पर्सनेल्टी एसेस्मेंट टेस्ट के जरिए किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ..

Posted By ResultsHub2:42 AM

Tuesday, March 24, 2015

मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में 191 नौकरियां

Filled under:

मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में 191 नौकरियां

मध्य प्रदेश पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या: 191
पद का नाम:
  • मोटर मैकेनिक
  • वेल्डर
  • टर्बाइन ऑपरेटर
  • ड्राफ्ट्समैन
  • डीजल मैकेनिक
  • टर्नर
  • मैकेनिस्ट
  • वायरमैन
  • टूल्स मैकेनिक

योग्यता: उम्मीदवारों के पास ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. ...

Posted By ResultsHub5:22 AM

Thursday, March 19, 2015

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी के लिए वैकेंसी

Filled under:

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी के लिए वैकेंसी


केंद्रीय विद्यालय, जूनागढ़ में टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों समेत कई पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च को इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

इंटरव्यू का दिन: 20 मार्च 2015

पदों के नाम
  • टीजीटी
  • पीजीटी
  • पीआरटी
  • योगा टीचर
  • स्पोर्टस कोच
  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
  • नर्स
  • काउंसलर

चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
 
 

10 करोड़ नौकरियां

इंटरव्यू का वेन्यू: Kendriya Vidyalaya, Junagadh.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

Posted By ResultsHub3:48 AM

Tuesday, March 17, 2015

RNTCP में कई पदों के लिए 110 वैकेंसी

Filled under:

RNTCP में कई पदों के लिए 110 वैकेंसी


रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम (RNTCP), असम में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या: 110
पद का नाम:
  • सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर 
  • हेल्थ विजिटर
  • लेब टेक्निशियन
  • कॉर्डिनेटर
  • काउंसलर 
  • टेक्निकल ऑफिसर

उम्र सीमा: 38 साल
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Posted By ResultsHub9:53 PM

Monday, March 16, 2015

CBI में इंस्पेक्टर पद पर भर्तियां

Filled under:

CBI में इंस्पेक्टर पद पर भर्तियां 2015

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन में इंस्पेक्टर के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए नौकरियां

  • पद का नाम: इंस्पेक्टर


  • पदों की संख्या: 80


  • पे स्केल: 40 हजार प्रतिमाह

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub10:57 AM

Saturday, March 14, 2015

तेलंगाना ग्रामीण्‍ा बैंक में 324 पदों पर वैकेंसी

तेलंगाना ग्रामीण्‍ा बैंक में 324 पदों पर वैकेंसी


तेलंगाना ग्रामीण्‍ा बैंक में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2015 है.

पदों का वि‍वरण:

  • ऑफिसर स्‍केल- 3 : 4 पद

  • ऑफिसर स्‍केल- 2: 18 पद

  • ऑफिसर स्‍केल- 2 (आईटी) : 3 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-2 (सीए) : 1पद

  • ऑफिसर स्‍केल- (लॉ) : 1 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-2(ट्रेजरी मैनेजर) : 1 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-2 (एग्रीकल्‍चर मैनेजर) : 5 पद

  • ऑफिसर स्‍केल-1 : 155

  • ऑफिसर असिस्‍टेंट: 136

IBPS सितंबर/अक्‍टूबर 2014 के अंकों और इंटरव्यू के आधार पर उम्‍मीवरों का चयन किया जाएगा.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub9:58 PM

BFUHS में 84 पदों पर वैकेंसी

Filled under:

BFUHS में 84 पदों पर वैकेंसी


बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्‍थ साइंस (BFUHS) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

  • प्रोफेसर: 13
  • असिस्‍टेंट प्रोफेसर: 12
  • असिस्‍टेंट प्रोफेसर: 9
  • सीनियर रेजीडेंट: 27
  • जूनियर रेजीडेंट: 10
  • टयूटर: 9
  • लेडी मेडिकल ऑफिसर: 1
  • डाइलेसिस टे‍क्‍नीशियन: 1
  • रिसर्च साइंटिस्‍ट: 2


उम्र सीमा: 40
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub9:56 PM

कोलकाता नगर निगम में कई पदों पर वैकेंसी

Filled under:

कोलकाता नगर निगम में कई पदों पर वैकेंसी

कोलकाता नगर निगम में 78 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इच्‍छु‍क उम्‍मीदवार 17 मार्च 2015 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्‍सा ले सकते हैं.

पदों का विवरण:

  • मेडिकल ऑफिसर (जनरल): 30
  • मेडिकल ऑफिसर (स्‍पेशलिस्‍ट): 8
  • मेडिकल ऑफिसर (स्‍पेशलिस्‍ट रेडियोलॉजिस्‍ट): 4
  • मेडिकल ऑफिसर (स्‍पेशलिस्‍ट): 8
  • ओटी नर्स: 6
  • एक्‍स-रे मैन: 2
  • यूएसजी टेक्‍नीशियन: 2
  • ईसीजी टेक्‍नीशियन: 2
  • ओटी असिस्‍टेंट: 4
  • वॉर्ड बॉय: 12


पदों की संख्‍या: 78

उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

इंटरव्यू वेन्‍यू: INSTITUTE OF URBAN MANAGEMENT, 36C, BALLYGUNGE CIRCULAR ROAD, KOLKATA -700019.

Posted By ResultsHub9:55 PM

Wednesday, March 11, 2015

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details

Filled under:

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details | भारत में एपल की 'स्मार्टवॉच' अभी नहीं

Apple Smart Watch In India, Price In India, Details

एपल ने मंगलवार को अपनी पहली स्मार्टवॉच से पर्दा उठा दिया, लेकिन भारत में अभी इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

10 अप्रैल को इसे अमरीका सहित चीन, जापान, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में प्रदर्शित किया जाएगा.

इन देशों में इसकी बिक्री 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगाी.

हालांकि कंपनी ने स्मार्टवॉच का प्रीव्यू फिलहाल भारत में नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में यह वॉच जून तक आ सकती है.

एपल ने स्मार्टवॉच के अलावा अपनी मैक बुक रेंज का नया वेरिएंट और स्वास्थ्य से जुड़ा ''सिसर्च किट'' भी लॉन्च किया है.


कंपनी ने इसे 'एपल वॉच स्पोर्ट', 'एपल वॉच' और 'एपल वॉच एडिशन' नाम से तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है.

इसकी शुरुआती कीमत 349 डॉलर (21,800 रुपए) और 17 हज़ार डॉलर (10.66 लाख रुपए) है.

एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि यह स्मार्टवॉच तकनीक के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करेगी.

कुक ने कहा, ''हमारे ग्राहक इसे ज़रूर पसंद करेंगे. यह एक नई शुरुआत है. हम चाहते हैं कि इसे लोग जल्द से जल्द इसे अपनाएं और अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं.''
भारत में क्यों नहीं हुई लॉन्च

टेक एक्सपर्ट राजीव मखनी का मानना है कि भारतीय बाज़ार के हिसाब से यह घड़ी बहुत ही महंगी है.

उन्होंने कहा, ''भारतीय बाज़ार स्मार्टफोन की नज़र से तो काफ़ी बड़ा है लेकिन स्मार्टवॉच के नज़रिए से यह बहुत ही छोटा है. ऐसे में कंपनी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी.''
क्या है ख़ास

1. घड़ी के इस्तेमाल के लिए एपल 5सी से ऊपर के वर्ज़न की ज़रूरत. उसके बिना किसी काम की नहीं यह स्मार्टवॉच.

2. दो साइज़ 38एमएम और 42एमएम में लॉन्च किया गया.

3. इसे बांधने के लिए तीन लेदर स्ट्रैप, स्टेनलेस स्टील लिंक ब्रेसलेट और काले—सफेद स्पोर्ट बैंड के विकल्प मौजूद.

4. यूजर कॉल, टेक्स्ट और ईमेल रिसीव कर सकेंगे. इसकी टच स्क्रीन को स्क्रॉल, ज़ूम और नेवीगेट करने की भी सुविधा होगी.

5. 18 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा.
सेहत का भी ख़्याल

कंपनी के अनुसार स्मार्च वॉच लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग बनाएगी.

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा, ''मान लीजिए अगर मैं इस स्मार्टवॉच को पहन कर कहीं बहुत देर तक बैठा हूं, तो यह मेरी कलाई पर टैप करेगी. यह इस बात का इशारा होगा कि मुझे उठकर कुछ चहलक़दमी करनी चाहिए.''

Posted By ResultsHub7:24 AM

बैंक में 1200 पदों पर भर्ती, 25000 रुपए सैलरी

Filled under:

बैंक में 1200 पदों पर भर्ती, 25000 रुपए सैलरी


बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा मनिपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग, बंगलूरू में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

विज्ञापित पदों के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 1200 है। इन पदों में सामान्य वर्ग के 606 पद, अन्य पिछड़े वर्ग के 324 पद, अनुसूचित जाति के 180 पद व अनुसूचित जनजाति के 90 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री निर्धारित की गई है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 17 मार्च, 2015 से की जायेगी। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। विज्ञापित पदों (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के लिए 14,500 से 25,700 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

Posted By ResultsHub7:19 AM

Tuesday, March 10, 2015

IRCON इंटरनेशनल में कई पदों के लिए वैकेंसी

Filled under:

IRCON इंटरनेशनल में कई पदों के लिए वैकेंसी


IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड में कई पदों के लिए नौकरी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2015 है.
पद का नाम
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
पे स्केल: 10700–21400 /-+ अलाउंस +पीआरपी

पदों की संख्या:
10
उम्र सीमा: 30 साल

 
 
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub11:41 PM

GAIL इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी

Filled under:

GAIL इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी

GAIL Recruitment 2015
GAIL इंडिया लिमिटेड में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .... 

Posted By ResultsHub11:40 PM

दिल्ली मेट्रो में 16 पदों पर भर्ती

Filled under:

दिल्ली मेट्रो में 16 पदों पर भर्ती


दिल्ली मेट्रो में इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2015 है.
पदों के नाम
  • असिस्टेंट इंजीनियर
  • सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर
  • जूनियर इंजीनियर (टेंपर ऑपरेटर)

पदों की संख्या: 16

योग्यता:
संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री
चयन: चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

8 अप्रैल को चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
इंटरव्यू अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित होंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं. 

Posted By ResultsHub11:38 PM

Monday, March 9, 2015

8वीं, 10वीं पास के लिए HCL में नौकरी पाने का मौका

Filled under:

8वीं, 10वीं पास के लिए HCL में नौकरी पाने का मौका


हिंदुस्‍तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में सलाहकार के पदों पर 33 वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 18 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
  • वेल्‍डर: 6
  • एयरकंडिशनर मकैनिक: 1
  • टर्नर: 1
  • फिटर: 11
  • इलेक्ट्रिशियन: 7
  • इलेक्‍ट्रानिक मकैनिक: 5
  • ड्राफ्ट मैन: 2

पदों की संख्‍या: 33
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 8वीं, 10वीं पास
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub9:40 AM

Tuesday, March 3, 2015

बायोमीट्रिक होंगी राशन की दुकानें in 2015 - 2016

Filled under:

बायोमीट्रिक होंगी राशन की दुकानें in 2015 - 2016

सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में भ्रष्टाचार तथा खामियां दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राशन कार्ड और राशन दुकानों को बायोमीट्रिक प्रणाली एवं आधार कार्ड से जोड.ने का फैसला किया है. राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया.
इस परियोजना पर 173.72 करोड. रुपए खर्च होने का अनुमान है. सरकार का दावा है कि नई व्यवस्था से सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पारदश्री और असरदार बनेगी. लोगों को राशन दुकानों से मिलने वाली सामग्री का अचूक ब्यौरा उपलब्ध होगा. वास्तविक राशन कार्ड धारकों की संख्या पता चलेगी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत कर दिया जाएगा. योजना का आधा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.
सूत्रों के मुताबिक दो चरणों में राशन दुकानों को बायोमीट्रिक प्रणाली और आधार कार्ड से जोड.ने की योजना लागू की जाएगी. एनआईसी द्वारा विकसित कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर योजना को लागू किया जाएगा. पहले चरण में राज्य के सभी 2.32 करोड. राशन कार्ड धारकों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाते के नंबर वाला बारकोडयुक्त कम्प्यूटरीकृत राशन कार्ड दिया जाएगा. राशन कार्ड पर लाभार्थी परिवार की वरिष्ठ महिला का फोटो, नाम और परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर सहित बारकोड रहेगा. पहले चरण में 69.73 करोड. रुपए खर्च होंगे. इसमें से आधा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. केंद्र ने अब तक इसके लिए राज्य सरकार को 34.86 करोड. रुपए में से 20.92 करोड. प्रदान कर दिए हैं. दूसरे चरण में 104 करोड. खर्च
योजना के दूसरे चरण में राज्य की सभी 52232 राशन दुकानों में बायोमीट्रिक प्रणाली लागू की जाएगी. मोबाइल टर्मिनल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर प्रत्येक राशन दुकान से संलग्न राशन कार्ड धारक की बायोमीट्रिक पहचान आधार नंबर के माध्यम से होगी और उसे खाद्यान्न वितरण किया जाएगा. दूसरे चरण की योजना पर 103 करोड. 99 लाख रुपए खर्च होंगे. 

Posted By ResultsHub8:28 PM

TISS में नौकरी पाने का सुनहरा मौका 2015

Filled under:

TISS में नौकरी पाने का सुनहरा मौका 2015


टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई में एचआर एक्‍जक्‍यूटिव पद पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 20 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • पद का नाम: एचआर एक्‍जक्‍यूटिव
  • योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट

उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Posted By ResultsHub5:47 AM

Monday, March 2, 2015

Jet Airways में फ्रेशर्स के लिए नौकरी 2015

Filled under:

Jet Airways में फ्रेशर्स के लिए नौकरी 2015


Jet Airways में फ्रेशर्स के लिए केबिन क्रू की वैकेंसी है. इसके लिए देशभर में इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

पद का नाम: केबिन क्रू
देहरादून में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख: 3 मार्च
वेन्यू: Institute of Hotel Management, Near ONGC Helipad, Garhi Cantt. Dehradun

रांची में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख: 4 मार्च
वेन्यू: Hotel Yuvraj Palace, Near Gold Gym, Doranda, Ranchi

कोलकाता, वाराणसी और बेंगलुरू में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख:
9 मार्च
कोलकाता वेन्यू: The Circle Club, Crossing of VIP Road, Rajarhat, New Town Express Way, Opp.Charnock Hospital, Kolkata Airport, Kolkata

वाराणसी वेन्यू: The Zeeras Hotel, Next to Radisson Hotel, Opposite Doordarshan Tower, Varanasi Cantt. Varanasi

बेंगलुरू वेन्यू: Institute of Hotel Management, S.J.Polytechnic Campus, Seshadri Road, Bengaluru


दिल्ली में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख:
10 मार्च, 23 मार्च
वेन्यू: Constitution Club of India, Rafi Marg, New Delhi - 110001

रांची में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख: 4 मार्च
वेन्यू: Hotel Yuvraj Palace, Near Gold Gym, Doranda, Ranchi

मुंबई में वॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख:10 मार्च और 28 मार्च
वेन्यू: Kaledonia (HDIL Building), 4th Floor, Off Western Express Highway, Sahar Road, Andheri East, Mumbai. Landmark: Near Andheri East Railway Station, Mumbai
योग्यता: 12वीं पास
उम्र सीमा: 18-30 साल
 
 
कैंडिडेट की हाइट
मेल: 170 cms
फीमेल: 157 cms
वॉक इन इंटरव्यू की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ...

Posted By ResultsHub2:13 AM

Saturday, February 28, 2015

गोहत्या पर रोक जल्द!

Filled under:

गोहत्या पर रोक जल्द! 

महाराष्ट्र में जल्द ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले लंबे समय से लंबित महाराष्ट्र के विधेयक को जल्द ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की संभावना है. प्रदेश के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां यह बात कही.

किरीट सोमैया के नेतृत्व में सात सांसदों ने आज इस मसले पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुखर्जी ने इस पर जल्द ही उचित कार्रवाई के संकेत दिए हैं. प्रतिनिधिमंडल में अनिल शिरोले, गोपाल शेट्टी, नाना पटोले, कपिल पाटिल और सुनील गायकवाड. शामिल थे. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र पशु संरक्षण विधेयक, 1995 को 30 जनवरी, 1996 के पत्र के जरिए राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. इसके बाद कृषि पर विधेयक को लागू करने के प्रभावों पर स्पष्टीकरण के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ.

पिछले वर्ष अक्तूबर में भाजपा-शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में सत्ता में आने के बाद विधेयक को मंजूरी दिलाने से संबंधित फाइल पर आगे बढ.ने को मंजूरी दी थी. पिछले वर्ष 13 नवंबर को इसे गृह मंत्रालय को सौंपा गया था. 

Posted By ResultsHub6:16 AM

अब रेल यात्रा होगी सुखद अनुभव

Filled under:

अब रेल यात्रा होगी सुखद अनुभव 


रेल आरक्षण अब चार महीने पहलेरेल मंत्री ने हालांकि किसी नई ट्रेन की घोषणा नहीं की लेकिन कहा कि रेल नेटवर्क में अधिक ट्रेनों को चलाने की क्षमता की समीक्षा की जा रही है. इसके बाद ही नई गाड.ियों की घोषणा की जा सकेगी. अब रेल आरक्षण यात्रा से 120 दिन पहले कराए जा सकते हैं, अभी यह समय सीमा 60 दिन है. रेल इस बयान पर कई सदस्यों ने असंतोष का भाव व्यक्त किया. 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
400 नए स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 'ए 1' और 'ए' श्रेणी के स्टेशनों के बाद अब 'बी' श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है.

9 तीव्र गति कॉरिडोरभारतीय रेल को तीव्र गति प्रदान करने के मकसद से नौ तीव्र गति रेलवे कॉरिडोर बनाए जाएंगे. 3438 लेवल क्रॉसिंग बंद करने के लिए 6581 करोड. रुपए का प्रावधान किया गया है और रेलवे के व्यय में 26 गुना की वृद्धि होगी. प्रभु को नहीं मिला प्रभु से जवाब!
रेलवे की हालत सुधारने के लिए रेल मंत्री ने प्रभु (भगवान) से गुहार लगाई थी लेकिन उन्हें प्रभु से कोई जवाब नहीं मिला. प्रभु ने जब इस बात का जिक्र किया तो पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. उन्होंने कहा, ''रेलवे की हालत को देखकर मन में सवाल उठता है- हे प्रभु ये कैसे होगा? प्रभु ने तो जवाब नहीं दिया, तब ये प्रभु ने सोचा कि गांधीजी जिस साल भारत आए थे उनकी शताब्दी वर्ष में भारतीय रेलवे को एक भेंट मिलनी चाहिए कि परिस्थिति बदल सकती है, रास्ते खोले जा सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''ट्रेनों और अपर बर्थ के लिए सीढ.ियां सुधारी जाएंगी. मिडिल बर्थ को मेरे जैसे बूढ.ों और महिलाओं के लिए रिर्जव किया जाएगा.'' प्रभु के इस बयान पर भी ठहाके लगे, जब उन्होंने कहा, ''दिल्ली-कोलकाता के बीच हाईस्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा, ताकि पश्‍चिम बंगाल के मेरे दोस्त तेज यात्रा कर सकें.''
ट्रेनें तो कभी भी चला लेंगे :बजट में नई ट्रेनों की घोषणा नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा कि नई ट्रेनें कभी भी चलाई जा सकती हैं. मैंने बजट में परियोजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया है.
आम लोगों को खुश करने वाली घोषणाएं..
कंफर्म सीटों की बढ.ती मांग को पूरा करने के लिए सवारी डिब्बों की संख्या में वृद्धि करके अधिक बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी. कुछ चिह्न्ति ट्रेनों की क्षमता बढ.ाने के उद्देश्य से उनमें 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 डिब्बे जोडे. जाएंगे. महिलाओं और बुजुगरें को लोअर बर्थ प्राथमिकता के साथ दी जाएगी. आम जनता के लिए चिह्न्ति गाड.ियों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या भी बढ.ाई जाएगी. साधारण डिब्बों में यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जर लगाए जाएंगे. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. नई दिल्ली। 26 फरवरी (ब्यूरो)
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2015-16 का रेल बजट पेश करते हुए कहा कि वह यात्री किराए में कोई वृद्धि नहीं कर रहे हैं. विभिन्न उपायों से रेल यात्रा को सुखद अनुभव बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे. अत्यधिक यातायात वाली लाइनों पर ट्रेनों की गति बढ.ाने के मकसद से दोहरीकरण, तिहरीकरण एवं विद्युतीकरण की 77 परियोजनाओं का ऐलान किया गया है. स्टेशनों के पुनर्विकास, नेटवर्क के विस्तार, सुरक्षा एवं संरक्षा, प्रबंध प्रक्रिया एवं प्रणालियों में सुधार, रेलवे की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पीपीपी, वैश्‍विक एवं निजी संगठनों के साथ सहयोग की पहल की घोषणा की गई है. रेलवे में साफ-सफाई, मानव संसाधन विकास, ऊर्जा संरक्षण पर भी अब ज्यादा ध्यान दिया गया है.
घर से सामान उठाकर गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी
माल ढुलाई को सरल बनाने के उद्देश्य से नई कंपनी ट्रांसलोक बनाने की घोषणा की जो ग्राहकों के दरवाजे से सामान उठाकर गंतव्य तक पहुंचाएगी. रेल मंत्री ने कोयला, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, लौह एवं इस्पात जैसे उत्पादों के माल ढुलाई की दरों में वर्गीकरण के जरिए कुछ संशोधन का प्रस्ताव किया है. बजट में उत्पादों की ढुलाई के दूरी एवं उत्पादों के हिसाब से ऐसा वर्गीकरण किया गया है, जिससे कुछ उत्पादों का माल भाड.ा 2 से 10 फीसदी तक बढ. सकता है. 'ऑपरेशन 5 मिनट'
अनारक्षित टिकट खरीदने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल बजट में 'ऑपरेशन 5 मिनट' शुरू करने की घोषणा की गई है ताकि इन्हें खरीदने में पांच मिनट से ज्यादा समय नहीं लगे. प्रारंभिक तथा गंतव्य स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान की जानकारी देने के लिए एसएमएस अलर्ट का प्रस्ताव किया गया है जो गाड.ी के आने से 15 से 30 मिनट पहले भेजा जाएगा. बिना इंजन वाली 'ट्रेन सेट' दौडे.गी
रेल मंत्री ने दो वर्ष के भीतर बुलेट ट्रेन जैसी 'ट्रेन सेट' दौड.ाने का भी संकेत दिया है, जिससे यात्रा समय में 20 फीसदी की कमी आ जाएगी. एक आधुनिक गाड.ी प्रणाली जिसे 'ट्रेन सेट' कहा जाता है, को शुरू करने का प्रस्ताव है. यह डिजाइन में बुलेट ट्रेन के समान है और इन्हें इंजन के बिना मौजूदा पटरियों पर भी चलाया जा सकता है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन
मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का रास्ता साफ हो गया है. रेल मंत्री ने कहा, 'हम अत्यंत जोश के साथ उच्च रफ्तार की ट्रेन चलाने की अपनी विशेष परियोजनाओं को जारी रखेंगे. इस बुलेट ट्रेन के संदर्भ में व्यवहारिकता अध्ययन अंतिम चरण में है. इसकी रिपोर्ट इस वर्ष के मध्य तक प्राप्त हो जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद इस बारे में 'त्वरित और उपयुक्त' कार्रवाई की जाएगी. हीरक चतुभरुज पर अन्य हाई स्पीड मागरें के संबंध में भी अध्ययन शुरू किए जा रहे हैं. 

Posted By ResultsHub6:15 AM

Sunday, February 22, 2015

दूरदर्शन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Filled under:

दूरदर्शन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दूरदर्शन में कई पदों पर वैकेंसी निकली है, इच्‍छुक उम्‍मीदवार 9 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का वि‍वरण:

  • सीनियर एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट्स(अंग्रेजी)/आउटपुट कोऑर्डिनेटर्स- 4
  • एंकर-कम-कॉरेस्पोंडेंट्स(अंग्रेजी)- 4
  • कॉरेस्पोंडेंट्स(अंग्रेजी)- 4
  • डिप्टी असाइमेंट एडिटर- 2
  • सीनियर प्रोमो मोशन ग्राफिक्स आर्टिस्ट- 1
  • सीनियर प्रोमो एडिटर- 1
  • टेक्स्ट मॉनीटर (द्विभाषी)-5

 
 
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Posted By ResultsHub7:41 PM

Friday, February 20, 2015

नेशनल हेल्थ मिशन, असम में 482 वैकेंसी | NHRM 2015 Bharti Application Form

Filled under:

नेशनल हेल्थ मिशन, असम में 482 वैकेंसी | NHRM 2015 Bharti Application Form


नेशनल हेल्थ मिशन में 482 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. सारे रिक्त पद असम के हैं.
पदों के नाम:
  • कंसल्टेंट
  • एडिशनल कंसल्टेंट
  • एमआईएस मैनेजर
  • प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर
  • ब्लॉक प्रोग्रामर
  • ब्लॉक डेटा मैनेजर 
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • एमबीबीएस


चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ....

Posted By ResultsHub9:08 AM

Tuesday, February 17, 2015

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Filled under:

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती 2015


फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट सोसायटी (कर्नाटक) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दिलचस्पी आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवार विज्ञापन की प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन भेज सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के भीतर

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या: 08

 प्राचार्य: 01 पद
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 03 पद
लेखाकार: 01 पद
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 02 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क: 01 पद

वेतनमान

प्राचार्य:  15,600-39,100 रु. प्रतिमाह + 6600 रु. प्रतिमाह+  (पीबी -3)
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 9,300-34,800 रु. प्रतिमाह + 4200 रु. प्रतिमाह+  पीबी -2
लेखाकार: 9,300-34,800 रु. प्रतिमाह + 4200 रु. प्रतिमाह + पीबी -2
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 5,200-20,200 रु. प्रतिमाह + 2400 रु. प्रतिमाह + पीबी -1
लोअर डिवीजन क्लर्क: 5,200-20,200 रु. प्रतिमाह + 1900 रु. प्रतिमाह + पीबी -1

पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता

 प्राचार्य:  उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री और तीन वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए.
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक  होना चाहिए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री और तीन वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए.
लेखाकार:   उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में ग्रेजुएट होना चाहिए.
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में ग्रेजुएट होना चाहिए.
लोअर डिवीजन क्लर्क:  ईपीबी विनिमय का औऱ टेलीफोन ऑपरेटर ज्ञान और 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति के साथ 10 + 2 या हायर सेकेंडरी स्तर की समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.

आयु सीमा

प्राचार्य:  45
सहायक व्याख्याता (फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस, हाउस कीपिंग): 30
लेखाकार: 30
अपर डिवीजन क्लर्क (लेखा एवं भंडार): 30
लोअर डिवीजन क्लर्क: 28
आवेदन शुल्क
 सभी उम्मीदवार "प्रिंसिपल, होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी संस्थान और एप्लाइड पोषण 'बंगलौर के पक्ष में देय डीडी के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होगा और साक्षात्कार में भाग लेने के लिए  कोई टीए / डीए स्वीकार्य नही होगा.

Posted By ResultsHub6:38 AM

Monday, February 16, 2015

सीआईएसएफ ने 700 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Filled under:

सीआईएसएफ ने 700 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हेड कांस्टेबल / मंत्री पद के 700 पदों के बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:  14 मार्च 2015

पदों का विवरण

हेड कांस्टेबल : 700

पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार इंटरमीडिएट / सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट /(10 + 2) परीक्षा
आयु सीमा: 18-25 वर्ष

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन- पत्र निम्न पतों पर पदानुसार भेजें-

पद के अनुसार पता

  •      डीआईजी, सीआईएसएफ, (नॉर्थ जोन-आई), सीआईएसएफ कैंपस, साकेत, पीओ: मालवीय नगर, नई दिल्ली 110017
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (पश्चिमी जोन-आई), सीआईएसएफ कॉम्प्लेक्स, डबल्यूजेड मुख्यालय, सेक्टर-35, खराघर, नवी मुंबई 410,210
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (दक्षिणी क्षेत्र), राजाजी भवन 'डी' ब्लॉक, बसंत नगर, चेन्नई-90
  •      रोड बोरिंग डीआईजी, सीआईएसएफ (ईस्ट जोन), पाटलिपुत्र के पास राज चिकित्सा, पटना-13 (बिहार)
  •      डीआईजी, सीआईएसएफ (नॉर्थ ईस्ट जोन) परिसर नं 553, पूर्वी कोलकाता टाउनशिप (कस्बा) कोलकाता-107

Posted By ResultsHub7:54 PM

12वीं पास महिलाओं की भर्ती, 1800 पद खाली

Filled under:

12वीं पास महिलाओं की भर्ती, 1800 पद खाली | MP VYAPAM Recruitment 2015


मध्यप्रदेश शासन व्यावसायिक परीक्षा मंडल (VYAPAM), भोपाल ने मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।

पदों की कुल संख्या 1868 निर्धारित की गई है। सभी पद केवल महिला आवेदकों के लिए है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास या समकक्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदकों के पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। विज्ञापित पदों के लिए 5200 से 20200 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। संबंधित पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जा सकता है। विज्ञापित पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा 29 मार्च, 2015 को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को साक्षात्कार का मौका मिलेगा।

अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2015 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in. पर लॉग ऑन करें।

Posted By ResultsHub7:48 PM
अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Latest Hot Updates of Week